कोरोना ने खेल व मनोरंजन के मजा को किया किरकिरा

मोतिहारी। खेलकूद से लेकर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में पूर्वी चंपारण की मजबूत पकड़ रही है। गुजरा साल कोरोना संक्रमण को लेकर खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा रहा। खेल का मैदान हो या मनोरंजन का स्थल पूरा साल वीरानगी पसरा रहा। कोरोना महामारी ने पूरे जिले के जन-जीवन पर ब्रेक लगा दिया था। प्रशासन द्वारा जीवन जीने के लिए न्यूनतम आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। खेल-जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। इसके कारण जिले के कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके। बात सांस्कृतिक गतिविधियों की करें तो यहां भी पाबंदियों के बीच कुछ खास देखने को नहीं मिला। पूरे वर्ष सिनेमा हॉल, पार्क और मनोरंजन केंद्र पर ताला लटका रहा। वहीं लॉकडाउन समाप्ति के बाद पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से राजाबाजार स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क का विधिवत शुभारंभ हो सका। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की स्थिति में क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने को फीट रखने के लिए नेट-प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाना संभव था। इस परिस्थिति में वे अपने घर के ही जिम में कसरत करते हुए अपने आप को फिट रखने का प्रयास किया। हालांकि प्रतिबंध के हटाने के साथ खेल व अन्य गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है।


-----
उम्मीदें-2021 नए साल में खिलाड़ियों को उम्मीद जगी है कि उन्हें नेहरू स्टेडियम और लुंबनी भवन इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से दे दिया जाए। शहर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी कराने की योजना है। खिलाड़ियों को उम्मीदें है कि उनके विकास के लिए जिला प्रशासन बेहतर ढंग से सोचेगा। जिला स्कूल के स्टेडियम को खेलने योग्य बनाया जाएगा। चरखा पार्क और गांधी स्मारक की सुंदरता और बढ़ेगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार