सड़क दुर्घटना में मां की मौत, पुत्र घायल

मोतिहारी। पीपरा में रविवार के दिन एनएच 28 पर दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। वही तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी व शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है। पहली घटना चांप गांव के समीप की है। जहां एनएच 28 पर तेज रफ्तार एक ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चाप गांव निवासी चालीस वर्षीय मुन्ना मियां और उसी गांव के 25 वर्षीय युवक मोहम्मद कयामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसा मुन्ना मियां अपने पड़ोसी कयामुद्दीन के साथ में अपनी हीरो ग्लैमर बाइक से चौक से अपने घर को जा रहें थे कि एन एच को क्रास करने के क्रम में मोतिहारी की तरफ जा रहीं एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। दूसरी घटना- पीपरा ओवरब्रिज के समीप की है। जहां अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बेदिबन मधुबन निवासी महेंद्र साह की पत्नी इंदु देवी 50 वर्ष की मौत मौके हो गई। वहीं महिला का पुत्र संदीप कुमार 27 वर्ष घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल संदीप को स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के संदीप अपने ननिहाल सीताकुंड गांव से अपनी बीमार मां इंदू देवी को इलाज के लिए साइकिल पर बैठाकर पीपरा डाक्टर के यहां ले जा रहा था, इसी क्रम में ओवरब्रिज के समीप एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उसकी मां ने दम तोड़ दिया जबकि व जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को चाप चौक के समीप जाम कर दिया। ग्रामीण मृत महिला के परिजनों सहित जख्मी के बेहतर इलाज के लिए की सहायता की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक राजमार्ग को जाम रखा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कराया।

कोरोना ने खेल व मनोरंजन के मजा को किया किरकिरा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार