ट्रक- टेम्पो की भिड़ंत में टेंपो चालक की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर सोमवार की शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुड़राही मोड़ के पास हुई भीषण दुर्घटना में जख्मी टेंपो चालक सुजल कुमार की बिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। बता दें हाइवा ट्रक व टेंपो के आमने-सामने की हुई टक्कर में टेंपो पर सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि टेंपो चालक समेत चार लोग इलाजरत थे। घायलों में एक बालक को छोड़ सभी को नवादा सदर अस्पताल से व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी के लिए रेफर कर दिया गया था। मृतकों में टेंपो सवार 50 वर्षीया गायत्री देवी पति शंकर साव, ग्राम- नेमदारगंज की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी। वहीं 27 वर्षीया सुनीता कुमारी पति मनोज साव, नेमदारगंज निवासी की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में हो गई थी। तीसरी मौत चंडीपुर-फतेहपुर निवासी महिला अंजुम खातून, पति नाटो हुसैन की की मौत विम्स पावापुरी ले जाने के क्रम में हुई थी। चौथी मौत टेंपो चालक सुजल कुमार पिता दिनेश सिंह, घर-बकसंडा की विम्स में इलाज के दौरान देर रात को हुई। वहीं मो. तबरेज आलम पिता नवाब खां, ग्राम-माखर सहित दो का इलाज विम्स में किया जा रहा है। इसके अलावा मृतका अंजुम के तीन वर्षीय पुत्र का इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है। मृतका सुनीता कुमारी नेमदारंगज में आंगनबाड़ी सेविका व गायत्री देवी उस आंगनबाड़ी केंद्र की अध्यक्ष थीं। दोनों आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन के लिए बैंक से रुपये की निकासी कर अकबरपुर से लौट रही थी। रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।


टेंपो फतेहपुर मोड़ से यात्रियों को लेकर नवादा की ओर आ रही थी। जिसकी सीधी टक्कर विपरीत दिशा से जा रहे अनियंत्रित हाइवा से हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। इस प्रकार वर्ष का अंतिम सोमवार का दिन अकबरपुर के लिये काला दिन साबित हुआ।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार