सात साल से फरार नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

शिवहर। शिवहर पुलिस ने पिछले सात साल से फरार चल रहे नक्सली एरिया कमांडर सुकेश मांझी उर्फ सुकेश जी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने शहर से सटे माधोपुर अनंत गांव में छापेमारी कर नक्सली एरिया कमांडर सुकेश मांझी उर्फ सुकेश जी को उसके घर से दबोच लिया। फिलहाल, पुलिस की टीम जहां उससे सघन पूछताछ कर रही है, वहीं उसकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। बताते चलें कि सुकेश मांझी पर शिवहर, सीतामढ़ी और चंपारण में कई मामले दर्ज है। वर्ष 2013 में शिवहर शहर से सटे गड़हिया में पुलिस पर हुए कातिलाना हमले के मामले में वह नामजद है। इसके अलावा चिमनी मालिक से लेवी, रंगदारी नहीं देने पर चिमनी और निर्माण एजेंसी के कैंप पर हमला समेत कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। बताते चलें कि वह वर्ष 2004 से ही इलाके में सक्रिय था। वर्ष 2008 में उसे नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बनाया गया था। साल 2010 से 2013 तक वह शिवहर व आसपास के इलाकों में सक्रिय रहा। इस दौरान उसने संगठन का विस्तार भी किया। हालांकि, साल 2013 में नक्सलियों की पकड़ धीमी पड़ गई। पुलिस के सर्च आपरेशन के बाद नक्सल संगठन अलग-थलग पड़ गया। इसके बाद से वह भूमिगत हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह अन्यत्र चला गया। लंबे समय बाद वह गांव लौटा था। हालांकि, पिछले सात से इलाके के किसी नक्सली वारदात में उसकी संलिप्तता नही थी। इधर, पुलिस की टीम पुरानी फाइल खंगाल रही थी। जिसमें वह फरार पाया गया। इसके आलोक में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस की टीम ने माधोपुर अनंत में छापेमारी कर सुकेश मांझी उर्फ सुकेश जी को दबोच लिया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार