ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बाल विज्ञानी ने दिए प्रश्नों के जवाब

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना संक्रमण के कारण 28वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 का परियोजना प्रस्तुतीकरण एवं मूल्यांकन कार्य बुधवार को आरएसएम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा किया गया, जिसमें जिला स्तर पर चयनित 5 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं मूल्यांकन कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से राज्य नियंत्रण कक्ष के चार निर्णायक के द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा था। मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा इन बाल वैज्ञानिकों से प्रश्न भी पूछे गए। जिसका जवाब इन लोगों ने बड़ी ही सहजता से दी। आयोजित इस बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले से चयनित नेहा कुमारी ने अपने गाइड शिक्षक शंकर कुमार के द्वारा परियोजना वातानुकूलित घर की प्रस्तुति की। पियुष कुमार ने गाइड शिक्षक जितेंद्र कुमार के साथ कार्बन फुट प्रिटिग, बृजेश कुमार भारती ने मखाना उत्पादन, स्नेहा कुमारी ने गाइड शिक्षक सौरव सुमन की देखरेख में स्मार्ट आईडी कार्ड तथा प्रतिभा कुमारी ने एंटी कोरोना बॉक्स विषयों पर प्रस्तुति पेश की। इस मौके पर उपस्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वास चंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना संकट में भी जिस तरह बच्चे तथा जिला समन्वयक ने यह कार्य किया है उनका यह कार्य प्रशंसनीय है और यह गौरव की बात है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस सुपौल के जिला समन्वयक राजीव कुमार ने कहा कि संक्रमण के इस? दौर में भी यहां के विज्ञान शिक्षकों ने परियोजना निर्माण में बच्चों के लिए मार्गदर्शन किया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। जबकि ऑनलाइन बाल कांग्रेस में टेक्निकल सहयोग दे रहे शिक्षक बृजेश कुमार, प्रसून कुमार सिंह, नीरज सिंह ने दी। जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार ने धन्यवाद देते हुए बच्चों से अगले वर्ष भी मुख्य विषय सतत जीवन हेतु विज्ञान पर परियोजना तैयार करने को ले उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर अनित कुमार, हित नारायण भारती, रवींद्र पांडेय आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार