इरान की घटना को लेकर गंभीर हुआ पुलिस मुख्यालय, अलर्ट जारी

मधुबनी। हाल के दिनों में इरान में घटी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। इरान में हुई गतिविधियों के आलोक में भारत में स्थित अमेरिका और इजरायल के संस्थान एवं नागरिकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट जारी हुआ है। इस संबंध में पुलिस उप-महानिरीक्षक (सुरक्षा), विशेष शाखा ने सूबे के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों, वरीय पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों से लेकर जिला पदाधिकारियों तक को पत्र भेजा है। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी अमेरिकन और इजरायली मिशन, कार्यालय, संस्थान, इनके राजनयिक निवास स्थान एवं वैसे पर्यटक स्थल जहां इन देशों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उक्त क्षेत्रों में पेट्रोलिग और गश्ती बढ़ाकर एवं सुरक्षा बलों को तैनात कर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भी निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। इसके लिए कट्टरपंथी तत्वों, लेबनीज, इराकी, इरानी, पाकिस्तानी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को भी कहा गया है। इसके अलावा इरानी संस्था एवं इरानी धार्मिक संस्थान के प्रतिनिधियों की गतिविधियों को भी ध्यान में रखने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने उक्त स्थिति के मद्देनजर सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। पुलिस मुख्यालय से जारी उक्त निर्देश के आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त ने भी प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिलों के जिला पदाधिकारियों, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं मधुबनी और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार