युवाचार्य साध्वी श्री शुभमजी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ। सोमवार की शाम राजगीर के वीरायतन परिसर में पूज्य युवाचार्य साध्वी श्री शुभमजी महाराज की श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत नम आंखों के साथ साध्वी संघमित्रा जी ने नवकार महामंत्रोचारण से की।इस श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार ने इस दुख की घड़ी में पूरे जैन समाज के साथ-साथ वीरायतन परिवार को सांत्वना दी।

वीरायतन के प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि सादगी और सौम्यता की प्रतीक, अदभुत व्यक्तित्व की धनी, मुस्कान और मधुरता की पर्याय युवाचार्य साध्वी श्री शुभमजी के अचानक दुनिया से चले जाने से हर व्यक्ति स्तब्ध है। वे आचार्य श्री चंदनाश्रीजी की प्रिय शिष्या भी थीं। उन्होंने पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री अमर मुनिजी महाराज के सानिध्य में गहन अध्ययन किया। वहीं आचार्य श्री के कार्य को अपनी क्षमता से आगे बढ़ाया। उनका समय से पहले निर्वाण को प्राप्त करना वीरायतन परिवार के साथ-साथ सम्पूर्ण जैन समाज की बहुत बड़ी क्षति है।
कोरोना वैक्सीन स्वैच्छिक, 28 दिनों के अंदर लेने होंगे दो डोज यह भी पढ़ें
................
श्रद्धांजलि सभा में देश-विदेश के ये लोग हुए शामिल
................. श्रद्धांजलि सभा में वीरायतन साध्वी संघ के उपाध्याय साध्वी श्री यशा जी, साधना जी, चेतना जी, विभा जी, श्रुति जी, सम्प्रज्ञा जी, रोहिणी जी, मनस्वी जी, दिव्या जी एवं शाश्वता जी उपस्थित थे। वहीं श्रद्धांजलि देने वालों में जहाज मंदिर-राजस्थान से खरतरगच्छाधिपति मणिप्रभ सागरजी महाराज, साध्वी श्री अर्चना जी महाराज, साध्वी श्री प्रीतिसुधा जी महाराज, जैन विश्व भारती-लन्दन से समनि प्रतिभा प्रज्ञा जी महाराज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आये अनुपमा एवं पूनम दीदी, जैन मुनि श्री सोहम जी महाराज, विश्व शांति स्तूप से आए हुए जापानी बाबा, थाई मंदिर से आये हुए बौद्ध गुरु, वीरायतन के महामंत्री श्री तनसुख राज डागा, मुंबई से आए श्री जयनेश जैन, बेंगलोर से श्री पियूष बलदोता, पालीताना से सुचेता दोशी, लंदन के जैन समाज से श्री नवीन भाई संघराजका, पूना जैन संघ एवं जीतो परिवार से विजय भंडारी, युवाचार्य साध्वी श्री शुभम जी महाराज के परिवार से निरंजना जी एवं महेंद्र जी, धनबाद जैन संघ से श्री भरतभाई दोशी, कलकत्ता से मेहुली कामदार, दुबई जैन संघ से श्री योगेश दोशी, अमेरिका से मनोज डागा, मस्कत से श्री बकुल भाई मेहता,साध्वी श्री शिलापी जी, नैरोबी जैन समाज से श्री भरत भाई दोशी, जैना के अध्यक्ष श्री महेश वधेर, बिहार शरीफ से आये डॉ. फैसल अरशद, श्री जिनेन्द्रचंद सुचंति एवं श्वेताम्बर कोठी, दिगम्बर कोठी डॉ. अभय फिरोदिया सहित सैकड़ों लोग थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार