प्राइमरी स्कूलों से शिक्षक गायब तो मिडिल व हाइस्कूलों में लटका मिला ताला

शेखपुरा। बुधवार को सरकारी स्कूलों का हाल देखकर विभागीय अधिकारी डीईओ दंग रह गए। इस निरीक्षण में कहीं शिक्षक गायब मिले तो कहीं स्कूलों में ताला लटका हुआ मिला। इस मामले में डीईओ ने हेडमास्टर तथा शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। डीईओ ने बताया कि बुधवार को जिले के घाटकुसुंभा अंचल के गगौर गांव में केवट टोला प्राइमरी स्कूल के साथ गगौर के मिडिल तथा हाइस्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। इस प्राइमरी स्कूल में सिर्फ हेडमास्टर मौजूद मिले। बाकी के शिक्षक बिना किसी लिखित सूचना या आवेदन के गायब मिले। जब औचक निरीक्षण में मिडिल स्कूल तथा हाईस्कूल में पूरी तरह से ताला लटका हुआ मिला। वहां कोई भी शिक्षक नहीं मिले। स्कूलों की इस दुर्दशा को डीईओ ने गंभीरता से लिया है। मिडिल तथा हाइस्कूल के हेडमास्टरों सहित सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन रोककर सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा रहा है। प्राइमरी स्कूल से गायब सभी शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। बताना जरूरी है पिछले सप्ताह भी डीईओ ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण करके गायब शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की थी।


---
स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
लॉकडाउन की लंबी अवधि के बाद खुले स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर डीईओ ने बुधवार को कई स्कूलों का खुद जायजा लिया। इसमें कटारी तथा एझी-मुरारपुर प्लस टू स्कूल शामिल है। इन दोनों स्कूलों में जाकर डीईओ ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों दोनों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन का निर्देश दिया। बता दें चार जनवरी से नौवीं से बारहवीं क्लास तक के स्कूल खोले गये हैं। डीईओ ने बताया सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी मास्क के इस्तेमाल के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने का भी सख्त निर्देश है। इसके साथ स्कूलों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की भी पक्की व्यवस्था करनी है। यही निर्देश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू किया गया है। स्कूलों में प्रार्थना तथा दूसरी कोई भी सामूहिक गतिविधि नहीं करने का निर्देश हेडमास्टरों को दिया गया है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जीविका से 50 हजार मास्क की खरीदारी की है। यह मास्क सभी हेडमास्टरों को दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार