डाक जीवन बीमा कराकर अपनों को दें सुरक्षित भविष्य



- विभाग की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान
- नवादा डाक मंडल के सभी डाकघर में चल रहा स्कीम
जासं,नवादा: डाक विभाग की ओर से डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा खाता खोलने को लेकर 4 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो 12 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत लोग अपने नजदीकी डाकघर जाकर डाक जीवन बीमा कराकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
इसी कड़ी में नवादा डाक मंडल में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रूलर पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वारसलीगंज, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा, रजौली, कादिरगंज, कोसी, नवादा कचहरी में स्पेशल काउंटर बनाया गया है। जिसका देखरेख सहायक डाक अधीक्षक धीरज कुमार धीरज के द्वारा की जा रही है। और वहां के पोस्टमास्टर को भी काफी सहयोग मिल रहा है। नवादा मंडल को अग्रणी स्थान पर लाने के लिए डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार एवं रामाशीष कुमार, मार्केटिग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार, पीएलआई के मार्केटिग हेड गौरी कुमार, विकास कुमार, शंभू कुमार, संजय कुमार निराला, मनोज कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, अजय कुमार आदि की देखरेख में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नवादा पिछले साल पूरे बिहार में नबंर वन पर था। इस साल भी स्थान बरकरार रखने का प्रयास जारी है। नवादा डाक मंडल के 32 उपडाकघर व 302 शाखा डाकघर में स्कीम चल रहा है। विशेष अभियान के पहले दिन मंगलवार को सहायक डाक अधीक्षक की देखरेख में ऑन स्पॉट 2 करोड़ का रूपये का डाक जीवन बीमा किया गया। डाक अधीक्षक ने जिले के हरेक लोगों को डाक जीवन बीमा कराकर लाभ उठाने की अपील की है। सहायक डाक अधीक्षक धीरज कुमार धीरज ने मीटिग की और एक दिन में ऑनस्पॉट 2 करोड़ रुपया का पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कर लिया गया।
वारिसलीगंज को बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित करने में मारवाड़ी समाज का अहम योगदान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार