डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

औरंगाबाद। पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक विडो ट्रेलिग के माध्यम से स्टेशन, रेलवे ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों को देखा। डीआरएम ने सोन नगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों की दिन-रात लोडिग एवं अनलोडिग की सुविधा का मुआयना किया। यहां लोडिग और अनलोडिग की सुविधा को और सुगम व सुचारू बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। गुड्स शेड में वार्फ के उन्नयन को लेकर निरीक्षण किया। बताया गया की सोनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे को माल लोडिग और अनलोडिग से अच्छा आय प्राप्त होता है। श्रसीमेंट एवं डालमिया सीमेंट फैक्ट्री का माल यहां लोडिग के अलावा अनलोडिग की जाती है। धान का भी लोडिग की व्यवस्था यहां की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया की निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने विभागीय अधिकारियों को सुचारु रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि को लेकर कई निर्देश दिया। रेलवे स्टेशनों पर हो रहे उन्न्यन कार्य को तेजी से कर पूरा करने का निर्देश दिया है। बताया की गया जंक्शन यार्ड में ''''बी'''' केबिन में इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंटरलॉकिग के स्थान पर आधुनिक पैनल इंटरलॉकिग की स्थापना हेतु बड़े पैमाने पर अवसंरचना उन्नयन कार्य को किया जा रहा है। गया जंक्शन के डेल्हा छोर पर विकसित किए जा रहे द्वितीय प्रवेश द्वार व वहां अन्य सुविधाओं को लेकर डीआएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता व‌र्क्स मनीष कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण वितरण) ओपीएस यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल अभियंता अभिषेक साव मौजूद रहे।

स्पीड पोस्ट से पत्र व लक्की ड्रा का टिकट भेजकर ठगी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार