मतदाता सूची में त्रुटि पर बीएलओ को फटकार

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की। बीडीओ प्रभाकर सिंह एवं सभी बीएलओ की मौजूदगी में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, मृत मतदाताओं का नाम काटने समेत चुनाव से संबंधित अन्य कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने मतदाता सूची में लिगानुपात में सुधार करने को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया। मतदाता सूची में लिगानुपात में गड़बड़ी करने वाले बीएलओ को फटकार लगाते हुए जिला के लिगानुपात 926 को प्राप्त करने को कहा। कहा कि लिगानुपात को सुधार करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़े। जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे जांच कर नाम को जोड़वाने का काम करें। जिनका भी मतदाता सूची में नाम या पता में गड़बड़ी है उनसे पत्र 8 भरवाकर सुधार करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के घर जाकर भौतिक सत्यापन करें। जिनका निधन हो गया है उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का काम करें। बीडीओ को निर्देश दिया कि 12 जनवरी से प्रतिदिन 10-10 बीएलओ को बुलाकर मतदाता सूची की जांच करें। 11 जनवरी तक जिनका भी नाम सूची में जोड़ने के लिए आवेदन है, उसे जांच कर मतदाता सूची में नाम जोड़े। एसडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया की काम में कोताही नहीं बरते। पंचायत चुनाव से संबंधित अन्य तैयारियों की समीक्षा की और कहा की चुनाव से संबंधित को काम करना है उसे शीघ्र करें ताकि कार्य लंबित न रहे।

स्पीड पोस्ट से पत्र व लक्की ड्रा का टिकट भेजकर ठगी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार