पुराने आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा पंचायत चुनाव

मोतिहारी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दी गई है। चुनाव की प्रारंभिक तैयारी मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य को पूरा कर लिया गया है। अब मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन कराने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि जिले के 405 पंचायतों में मतदान की तैयारी प्रारंभ की गई है। जिला पंचायत के वरीय प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि आरक्षण रोस्टर में किसी प्रकार का बदलाव इस चुनाव में नहीं होना है। पिछले चुनाव में जो रोस्टर था उसी के आधार पर मतदान कराया जाएगा। पूर्व में जहां भी मतदान केंद्र स्थापित थे उसका भौतिक सत्यापन का कार्य तेज कर दिया गया है। बताया कि जिले के 405 पंचायतों में 5597 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड में एक मदान केंद्र बनाया जाएगा। पिछले चुनाव में भवन के अभाव में कुछ चलंत मतदान केंद्र भी स्थापित किया गया था, लेकिन इस चुनाव में भवन बन जाने के कारण मतदान केंद्र उसमें शिफ्ट किया जाएगा। एक मतदान केंद्रों पर छह ईवीएम लगाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी पदों के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाना है।

पर्यटनस्थल के विकास को लेकर बन रही कार्ययोजना यह भी पढ़ें
नगर निगम में शामिल पंचायतों में चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति
नगर निगम के लिए प्रस्तावित क्षेत्र में कई पंचायतों के आने के कारण वहां पंचायत चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति बनी है। हालांकि प्रारंभिक स्तर पर जिले के 405 पंचायतों के 5597 वार्डों में चुनाव की तैयारी की जा रही है। बताया गया कि चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट होगी।
प्रखंडों में बनाए जाएंगे बज्रगृह
सभी प्रखंडों में बज्रगृह बनाया जाएगा। बताया गया कि पंचायत चुनाव में बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी होते हैं। प्रशासनिक स्तर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी बीडीओ चुनाव कराने में सक्षम हैं या नहीं। जो बीडीओ चुनाव कराने में सक्षम नहीं होंगे वहां दसरे निर्वाची पदाधकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अलावा नामांकन व मतगणना की तैयारी को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रखंडों में बज्रगृह के चयन करने को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। प्रखंडवार पंचायत व वार्डों की संख्या
अरेराज : पंचायत-14, वार्ड 195
संग्रामपुर : पंचायत 14, वार्ड 192
हरसिद्धि : पंचायत-19, वार्ड-260
पहाड़पुर : पंचायत-16, वार्ड- 217
चकिया : पंचायत-18, वार्ड-245
मेहसी : पंचायत-13, वार्ड-181
केसरिया : पंचायत-24, वार्ड-342
मोतिहारी : पंचायत-20, वार्ड-279
बंजरिया : पंचायत-13 वार्ड-176
पीपराकोठी : पंचायत-6, वार्ड-88
कोटवा : पंचायत-16 वार्ड-202
सुगौली : पंचायत-16 वार्ड-219
तुरकौलिया : पंचायत-16, वार्ड-212
पकड़ीदयाल : पंचायत-09, वार्ड-135
मधुबन : पंचायत-13 वार्ड-184
तेतरिया : पंचायत-9 वार्ड-118
पताही : पंचायत-15 वार्ड-208
फेनहारा : पंचायत-06 वार्ड- 91
रक्सौल : पंचायत-13 वार्ड-192
रामगढ़वा : पंचायत-16, वार्ड-240
आदापुर : पंचायत-17 वार्ड-227
छौड़ादानो : पंचायत-15 वार्ड-190
चिरैया : पंचायत-23, वार्ड-318
घोड़ासहन : पंचायत-14 वार्ड-209
ढाका : पंचायत-23, वार्ड-319
बनकटवा : पंचायत-10 वार्ड-142
========
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार