कृषि कानून के विरोध में कैंडल जलाकर जताया विरोध

रक्सौल। शहर के कौडिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलंबर के समीप कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर विरोध जताया। 45 दिनों से आन्दोलन कर रहे 56 अन्नदाताओं के शहादत पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि देश आजादी के 73 वर्षो बाद यह पहली हठधर्मी और तानाशाही सरकार है जो देश के अन्नदाताओं को परेशान कर रही है। किसान संगठनों को जब इस तीन काले कानून से एतराज है तो यह सरकार क्यों? इस कानून को लागू करने पर तूली हुई है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश के चंद रसूखदार परिवारों पर यह सरकार क्यों? मेहरबान है। कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा देते है तो किसानों से इतनी नफरत और अपने व्यापारी मित्रों से प्यार क्यों? देश की आजादी में भी आबादी के 30 प्रतिशत लोगों ने निर्णायक लडाई लडी और 200 वर्षो से राज कर रहे अंग्रेजी हुकूमत को मार भगाया । ठीक इसी प्रकार देश की आबादी का 20 प्रतिशत ही किसानों का निर्णायक आन्दोलन अंहकारी और तानाशाही सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगी। किसान संगठनों का कहना है कि हम किसान काले कानून को वापस कराकर ही आन्दोलन खत्म करेगें चाहे हमें कुर्बानी ही क्यों? न देनी पड़े। उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव, महम्द इमरान आलम, देवेन्द्र पाण्डेय, मो. इमरान, ईश्वरचन्द्र प्रसाद, सोनू कुमार, अफरोज आलम, विकास कुमार, मनीष कुमार, विजय कुमार, सदरे आलम सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार