अंबा में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच

अंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत देवरिया बाजार में संस्थापित बाल विकास विद्यालय परिसर में रविवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में आसपास के दर्जनों गांव से पहुंचे सैकड़ों लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया। रोगियों को मुफ्त दवाएं दी गयी। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर रितेश, डॉ. रविद्र कुमार व शिव शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभा की अध्यक्षता विद्यालय संरक्षक अंबिका पांडेय व संचालन राकेश कुमार ने किया। आयोजक अजय कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी संस्था सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बच्चों को शिक्षा देने के साथ हीं समाज सेवा की भावना को मूर्तरूप देने का कार्य करता आ रहा है। उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ रितेश कुमार ने कहा कि मनुष्य जीवन में मानव सेवा हीं धर्म का मुख्य आधार है। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 125 लोगों का मुफ्त इलाज जिनमें शुगर जांच, उच्च रक्तचाप जांच की गयी। चिकित्सक ने बताया कि अधिकांश मरीज उच्च रक्त चाप, मौसमी सर्दी खांसी, जोड़ का दर्द, चक्कर, खाज खुजली से ग्रसित पाए गए। डॉ.वर्मा ने लोगों को साफ सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए उचित आहार लेने को कहा। 240 लोगों की नेत्र जांच में 80 मिले मोतियाबिद से पीड़ित


शिविर में 240 लोगों की नेत्र की जांच की गई। इनमें से 80 लोग मोतियाबिद से पीड़ित पाये गये। ²ष्टि आई केयर, चतरा (औरंगाबाद) के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर महेश सिंह व डॉ. मुन्ना साव ने शिविर में आए लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें बताया कि आपकी आंख में मोतिया है। मोतियाबिद पीड़ित 80 लोगों को चतरा स्थित ²ष्टि आई केयर में निशुल्क ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार