कैमूर में पांच हजार लीटर से अधिक शराब पर चला रोलर

कैमूर : जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को समेकित चेकपोस्ट के यार्ड में जिले के विभिन्न थानों व मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गई 5261 लीटर शराब को पदाधिकारियों की उपस्थिति में रोलर से नष्ट किया गया। इस मौके पर मोहनियां व भभुआ के एएसडीएम संजीत कुमार व सुजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, डीएसपी रघुनाथ सिंह, मोहनियां के सीओ राजीव कुमार सहित विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। एएसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि बिहार में मध्य निषेध कानून लागू होने के बाद इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके आलोक में यूपी से शराब ला रहे कारोबारियों को शराब के साथ विभिन्न थानों व मद्य निषेध विभाग द्वारा पकड़ा गया था। जब्त शराब को जब्ती सूची बनाकर थाने में रखा गया। कैमूर के डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को जब्त की गई शराब के विनष्टीकरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। चेक पोस्ट के यार्ड में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान 5261 लीटर देसी व विदेशी शराब पर रोलर चलाया गया। सभी थानों व मद्य निषेध विभाग द्वारा कांड संख्या के आधार पर जब्त शराब के मात्रा की सूची तैयार की गई थी। जिसका नष्ट करने से पहले मिलान किया गया। इसके बाद रोलर चलाया गया। इसमें मोहनियां थाने में जब्त सर्वाधिक 4761 लीटर शराब शामिल थी। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पांच सौ लीटर शराब को जब्त किया गया था। इस मौके पर मोहनियां के थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव, दुर्गावती के संजय पासी, भभुआ थाना के एसआई विनय कुमार सहित अन्य थाने के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कैमूर मेंकिसानों की समस्या सुन डीएम ने बीसीओ की लगाई क्लास यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार