समाज में शिक्षकों का है महत्वपूर्ण स्थान : श्रवण

बिहारशरीफ। बुधवार को जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रागंण में बीएड के नए सत्र (शैक्षणिक सत्र 2020-21) के शुभारंभ के मौके पर विधायक सह पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधान पार्षद रीना यादव उपस्थित हुए। इस मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि-समाज में शिक्षकों को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी गई है। साथ ही जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वार संचालित बीएड संस्थानों को नालंदा जिला में अग्रिम बताते हुए कहा कि इस संस्थान से प्रशिक्षित प्रशिक्षु बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी अपना प्रदर्शन करते हैं। कौलेंद्र कुमार एवं रीना यादव ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षकों को गढ़ने के कार्य को भी कम नही आंका जा सकता है। एक योग्य शिक्षक ही विद्यार्थियों को उचित शिक्षा देकर उनकी तथा देश की दिशा बदल सकता है। यह कॉलेज शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर (जे.पी. ग्रुप ऑफ एजूकेशन) के सचिव शैलेश कुमार, ने कहा कि कहा यह हमारे संस्थान के बी.एड. का आठवें सत्र का शुभारम्भ हो रहा है। इसके पूर्व बीएड का पांच सत्र सफल पूर्वक संचालित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि संस्थान में बीएड के साथ-साथ डीएलएड, पॉलिटेकनिक, आइटीआइ एवं स्कूल (सीबीएसई) की पढ़ाई करायी जाती है। यहां से पास करने वाले छात्रों के लिए कैम्पस की व्यवस्था है जिसमें देश के नामी-गिरामी कम्पनियां भाग लेती है। अन्त में इस मौके पर हमारे जिले का नाम रौशन करने वाले तीन प्रवतारोही अर्पणा सिन्हा, अभिषेक रंजन और प्रिया रंजन को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।

बीएलटीएफ की बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन रोड मैप तैयार यह भी पढ़ें
इस मौके पर कॉलेज के व्याख्यातागण प्रो. अश्वनी कुमार, प्रो. पुनीत कुमार शुक्ल, प्रो. मणिकान्त कुमार, प्रो. राजेश कुमार यादव, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. राजीव रंजन, प्रो. सर्चना कुमारी, प्रो. अर्चना कुमारी झा, प्रो. नवेन्दु, प्रो. अनुराधा कुमारी, प्रो. दिव्या सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में व्याख्याता व छात्र उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार