सोलर लाईट से रौशन होगी गांव की गालियां

जहानाबाद। शहर की तरह अब गांव से भी अंधेरा छंट जाएगा। गांव की गलियां भी अब शहरों जैसी दुधिया रौशनी से जगमग होगी। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत पिछले करीब एक पखवारा से सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर जिला पंचायत पदाधिकारी को समर्पित कर देना है। पंचायत पदाधिकारी पूरे जिले के रिपोर्ट को संबंधित कंपनी को भेज देंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने बताया कि इस योजना के तहत वार्डवार सर्वे का कार्य पिछले करीब एक पखवारे से चल रहा है। सर्वेक्षण कार्य पंचायत द्वारा संचालित किया गया है। योजना के मुताबिक वार्डों में बसावटों के अंतर्गत अवस्थित बिजली वितरण पोल पर सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित की जानी है। इसके लिए पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक स्थानों में अवस्थित बिजली पोलो का सर्वेक्षण कर विहित प्रपत्र में रिपोर्ट देगें। इस सूची को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति द्वारा इसका अनुमोदन करने के पश्चात ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखा जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित सूची प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी माध्यम से जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजी जाएगी, जो ब्रेडा के पदाधिकारी को भेजेंगें। प्रस्तावित योजना के अनुसार इस सारी प्रक्रिया को इस माह के अंत तक पुरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस पर मखदुमपुर में तेजी से कार्य किया जा रहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार