कैमूर में परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम का सीएस ने किया शुभारंभ

कैमूर। जिले में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने सदर अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के अंर्तगत एक संतान वाले दंपती की सूची बनाकर आशा कार्यकर्ता उन्हें नवागत बच्चें के आने से पूर्व गर्भ निरोधक यथा कंडोम, माला एन, छाया व कॉपर टी आदि सामग्री का उपयोग करने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें निशुल्क सामग्री भी उपलब्ध कराएगी। क्षेत्र केी एएनएम इस कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर महिलाओं का सहयोग करेगी। सदर अस्पताल में परिवार नियोजन से जुड़े सामग्री के कई स्टाल भी लगाए गए थे जिनका सीएस ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित केयर इंडिया के जिला समन्वयक मो. नसीरूद्दीन ने बताया कि पखवारा को सफल बनाने के क्रम में प्रत्येक प्रखंड में उनकी टीम के देखरेख में दो-दो ईरिक्शा के माध्यम से परिवार नियोजन से होने वाले फायदे के बारे में प्रचार किया जाएगा साथही जागरूकता के पम्पलेट व पोस्टर आदि भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रभारी डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार