Video: उर्वशी रौतेला ने चोरी चुपके कर ली शादी! मांग में सिंदूर लगाकर जिम में आईं नजर
16 Jan, 2021 01:15 PM | R Kumar 22
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो से हर किसी का दिल जीत लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।हाल ही में उर्वशी की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में एक खास चीज है जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Instagram पर यह पोस्ट देखें URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) द्वारा साझा की गई पोस्ट
URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) द्वारा साझा की गई पोस्ट
ऐसा क्या है इस वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में में उर्वशी की मांग में सिंदूर दिखाई दे रहा है। उर्वशी का ये लुक देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) द्वारा साझा की गई पोस्ट
URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) द्वारा साझा की गई पोस्ट
फैंस के आ रहे ऐसे कमेंट उर्वशी रौतेला का ये वीडियो देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए सवाल भी पूछा- यूजर ने लिखा, 'शादी कब हुई।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपने सिंदूर क्यों लगाया' एक और यूजर ने लिखा, 'आपकी शादी हो गई मेरा दिल टूट गया।