India vs Australia: 'भारत की आधी टीम पूरी तरह फिट ऑस्ट्रेलिया पर भारी', टीम इंडिया की प्रशंसा में कहे शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की जमकर प्रशंसा की है. अख्तर का बोलना है कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी तरह से फिट टीम पर हिंदुस्तान की आधी टीम भारी है. टीम इंडिया यदि यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए शर्मनाक बात होगी. हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ऑलआउट कर दिया है.

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हिंदुस्तान की टीम की खूबसूरती यह है कि वो सबकुछ लुटा कर भी उन बच्चों के साथ खेल रहे हैं जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेलना होगा . ऑस्ट्रेलिया पूरी मजबूती के साथ हिंदुस्तान पर हमला कर रहा है . उनके खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं . बल्लेबाज बाहर हो चुके हैं . बुमराह सहित कई गेंदबाज चोटिल हो गए हैं . कोई मुख्य खिलाड़ी है ही नहीं . केवल रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टीम में हैं . यदि मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ लेते तो खेल अलग होता . ''
अख्तर ने कहा, ''बच्चे खेल रहे हैं . सिराज, नटराजन, सुंदर और सैनी . एक अनुभवहीन टीम मजबूत टीम के साथ खेल रही है . एक बार सोचिए यदि इस टीम के साथ यदि हिंदुस्तान यह टेस्ट मैच जीत ले तो मेरे ख्याल से उनके इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज हो जाएगी . हिंदुस्तान को इतनी मार खानी पड़ी . शर्मनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा . उसके बाद कमबैक किया . फिर टेस्ट मैच जीता . जब जीत की पटरी पर लौटे तो खिलाड़ी चोटिल होने लगे . ''
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि Covid-19 के कारण भारतीय टीम बहुत ज्यादा समय से नहीं खेली . इसलिए खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं . उन्होंने कहा, ''भारतीय खिलाड़ी यूएई में आईपीएल खेलें, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अलग है . ऑस्ट्रेलिया में ग्राउंड हैवी है . एडिलेड का मैदान अलग है . ब्रिस्बेन में रेत पर घास लगा होता है . इससे वर्कलोड बढ़ जाता है . बहादुरी की बात ये नहीं कि आप टेस्ट मैच जीते हैं . बहादुरी ये है कि आपने अपना भूमिका दिखाया . मुश्किल टेस्ट ड्रॉ कराया . उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जमकर परेशान किया . पूरी टीम नहीं है फिर भी टक्कर हो रही है . ''

अन्य समाचार