फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ मुहिम में शहर के आधा दर्जन संस्थान निशाने पर

शेखपुरा। जिले में फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ चलाये जा रहे दैनिक जागरण की मुहिम रंग लाने लगी है। जागरण की इस मुहिम पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ने शेखपुरा शहर में भी कई संस्थानों को घेरे में ले लिया है। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने जांच कमेटियां बनाकर समूचे जिले में ऐसे फर्जी क्लीनिकों की पड़ताल कराई। इसमें शेखपुरा शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन क्लिनिक कार्रवाई की जद में आ गए हैं। अगले 24 से 48 घंटों में इन चिह्नित क्लीनिकों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। जांच टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दूर-दराज के क्षेत्रों की कौन कहे सदर अस्पताल से कुछ गज की दूरी पर ऐसे तीन क्लिनिक चल रहे हैं। नीम-हकीमों द्वारा चलाई जा रही शहर के आधा दर्जन क्लीनिकों की जांच में कोई भी मापदंड पर खरा नहीं उतरा है। हालांकि, इसकी रिपोर्ट अभी डीएम को नहीं सौंपी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि एमबीबीएस तथा सर्जन की बात तो दूर पहली शर्त सिविल सर्जन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने की है। मगर, इनमें से किसी ने रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है। किसी भी क्लीनिक में ऑपरेशन थियेटर भी नहीं है। यह अलग बात है ऐसे क्लीनिकों में चौकी पर लेटा कर हर प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैं। यह ऑपरेशन मरीज की किस्मत के आधार पर होते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुछ और क्लीनिकों की जांच होगी। ऐसे क्लिनिक चलाने वाले अधिकांश वैसे लोग हैं जो कुछ साल एमबीबीएस चिकित्सक के साथ कंपाउंडर का काम करने के बाद खुद को चिकित्सक घोषित कर देते हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार