रेलवे ने शुरू किया कर्मचारियों के लिए मासिक टिकट

जहानाबाद। पूर्व मध्य रेलवे ने निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए मासिक टिकट की सेवा दस माह बाद बहाल कर रहा है। हालांकि अभी निजी और सरकारी कर्मचारियों को ही पहचान पत्र के आधार पर यह सेवा मिलेगी। नई बात है कि मासिक टिकट पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। कोरोना माहामारी के कारण पिछले मार्च महीने से रेलवे परिचालन बंद हो जाने के कारण मासिक टिकट पर रोक लगा दिया गया था। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने राज्य एवं केंद्र सरकार में कार्य कर रहे लोगों के लिए एमएसटी लागू किया है। हालांकि इसका लाभ उनलोगों को भी दिया जा रहा है जिस यात्री के पास कंपनी द्वारा आई कार्ड निर्गत किया गया है। लेकिन फिलहाल सरकारी जॉब करने वालों की ही प्राथमिकता दी जा रही है। इस टिकट के सहारे यात्री पैसेंजर ट्रेन से अपनी यात्रा तय कर सकते हैं। मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी के सहारे यात्रा नहीं कर सकते है। बताते चलें कि सितंबर महीने से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया था। सभी ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में परिचालन किया जा रहा था। सफर तय करने को लेकर एक दिन पूर्व टिकट कटाने का प्रावधान लागू किया गया था।जिससे दैनिक यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जहानाबाद रेलवे स्टेशन से पटना, गया,आरा, सासाराम, औरंगाबाद सहित कई शहरों में कार्य करने को लेकर यात्रा करते हैं। उनलोगों के समक्ष एक दिन पूर्व टिकट कटाने में समस्या उत्पन्न होती थी।


--- कोट --
अभी फिलहाल पैसेंजर ट्रेन में राज्य एवं केंद्र सरकार के कार्यालय में कार्य करने वाले यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा लागू की गई है। इसके अलावा उनलोगों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनको कंपनी द्वारा आई कार्ड निर्गत कर दिया गया है। एक सप्ताह में आम आवाम के लिए भी एसएसटी की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
शेखर कुमार,
टिकट बुकिग पर्यवेक्षक, जहानाबाद।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार