वोट के लिए बंटने लगी डायरी-कैलेंडर

अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न गांव, हाट, बाजार एवं चौक-चौराहों पर पंचायत चुनाव की राजनीतिक गर्माहट महसूस किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में बहस में गर्मी है। अप्रैल महीने में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है। अभी से ही चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले भावी प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के लोक लुभावन हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भावी प्रत्याशियों के कतार में कई महिला उम्मीदवारों का नाम भी सुना जा रहा है। कई महिला प्रत्याशियों के पति सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तो कई पूर्व सरकारी कर्मियों की पत्‍‌नी मैदान में उतरने की इच्छा रख कर क्षेत्र में भ्रमण करने लगी हैं। भावी प्रत्याशियों द्वारा अपने आप को सच्चे समाजसेवी एवं जनता के हितैषी बताया जा रहा है। अचानक समाजसेवी बने लोग क्षेत्र में गरीब लोगों को राशन,चुड़ा,तिलकुट के साथ साथ गर्म कपड़े देकर चुनाव में खड़े होने की बात पर आशीर्वाद मांग रहे हैं।बड़ी घटनाओं से अनजान रहने वाले ये समाजसेवी अब छोटी घटनाओं पर भी पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचकर मातमपुरसी कर रहे हैं। अपने ही गांवों से दूर शहरों में आशियाना बनाकर रहने वाले अब गांवों में पूरी तरह शिफ्ट होकर ग्रामीणों का हमदर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं। गांव एवं क्षेत्र के युवाओं से दूर रहने वाले युवाओं को साधने की पूरी कोशिश में लगे हैं। इधर वर्तमान में पंचायत प्रतिनिधि के पद पर विराजमान लोग भी एक बार फिर से ताज हासिल करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।शेष बचे महीनों में विकास कार्यों की रफ्तार काफी तेज कर दी गई है।बेरोजगार युवाओं को विकास कार्यों की ठेकेदारी देने का प्रलोभन दिया जा रहा है। वही पांच वर्षों से विकास की बाट जोह रही नली गालियों को बनाया जा रहा है। भावी प्रत्याशियों के द्वारा पोस्टर, बैनर,डायरी कैलेंडर के माध्यम से प्रचार-प्रसार का श्रीगणेश लगभग प्रत्याशियों द्वारा कर दी गई है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार