उसरी पैक्स में 15 फरवरी को होगा चुनाव

अरवल । पैक्स चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। निर्वाचन प्राधिकार से अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग सक्रिय हो गए हैं। विभाग भी मतदान केंद्र निर्माण समेत अन्य कार्यों में जुट गया है। मालूम हो कि प्रखंड के उसरी पैक्स का चुनाव कराया जाना है। पैक्स चुनाव कराने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश क आलोक में 15 फरवरी को मतदान कराया जाना है। मतदान सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा । चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी 30 जनवरी से नामांकन पर्चा भरेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो फरवरी निर्धारित है। नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों को प्रखंड कार्यालय से नामांकन पत्र लेना होगा। 25 जनवरी से ही नामांकन पत्र दिया जायेगा कोरोना संकट को देखते हुए इस बार चुनाव में विशेष एहतियात बरते जाएंगे। हर बूथ पर साबुन, पानी व सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। मतदाता शारीरिक दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। हर बूथ पर अधिकतम 450 मतदाता मतदान कर सकेंगे। पूर्व में यह संख्या 700 थी। मतदान के पूर्व बूथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। सभी मतदाताओं के थर्मल स्क्रीनिग की भी व्यवस्था रहेगी। चुनावी कार्यक्रम तय होने के साथ ही न सिर्फ प्रशासनिक बल्कि पंचायतों में भी सरगर्मी बढ़ गई है। छह फरवरी तक ले सकेंगे नाम वापस


नामांकन के बाद तीन एवं चार फरवरी को नामांकन पर्चा की जांच की जायेगी। किसी तरह की कमी पाये जाने पर अभ्यर्थियों का नामांकन रद कर दिया जायेगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ सलिम ने बताया कि प्रत्याशी छह फरवरी को अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद जो प्रत्याशी बचेंगे उनका चुनाव चिह्न दिया जाएगा। चुनाव में प्रत्याशी प्राधिकार द्वारा जारी किये गये आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए अधिकारियों के देखरेख में टीम का गठन किया जा रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार