अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, जिला मंत्री रवि भूषण झा एवं नगर मंत्री विनीत भदौरिया ने रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी में संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत टीकापट्टी इकाई की घोषणा की। इसके संयोजक अमित कुमार केसरी, सह संयोजक सूरज सौम्या, गौरव कुमार और लालू कुमार को मिलन केंद्र प्रमुख बनाया गया है। इसके अलावा सूरज कुमार को सत्संग प्रमुख, अंकित कुमार को अखाड़ा प्रमुख का दायित्व अंग वस्त्र प्रदान करते हुए दिया गया। इन लोगों ने समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का वचन लिया। जिला मंत्री रवि भूषण झा ने विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने विश्व हिदू परिषद के कार्य पर चर्चा करते हुए कहा की अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य एवं विशाल मंदिर निर्माण में हम सब की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रस्तावित मंदिर अपने आप में अनूठा, भव्य एवं विशाल होगा। निधि समर्पण अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि संपूर्ण देश में निधि समर्पण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। लोग दिल खोलकर अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने विहिप की बैठक के बाद रूपौली प्रखंड निधि संग्रह अभियान समिति की बैठक की। प्रखंड प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह से चर्चा करते हुए कहा की रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी, मोहनपुर एवं रूपौली के सभी 20 पंचायतों में संग्रह टोली, संग्रह कर्ता एवं जमा कर्ता का गठन कर इस अभियान को जोर-शोर से चलाते हुए रुपौली को जिले में निधि समर्पण में अव्वल लाना है।टीकापट्टी अभियान प्रमुख अरविद कुमार साह, जमाकर्ता महेश्वर साह, प्रमुख यशवंत कुमार, विष्णु देव जायसवाल, बबलू राय ने कहा कि रूपौली की जनता उत्साहित एवं समर्पण के लिए व्यग्र है। हम सभी अपने दायित्वों को बखूबी निभाते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। एक भी घर एवं व्यक्ति इस अभियान एवं समर्पण से बाहर नहीं रहेगा। बैठक में गोरियर, लक्ष्मीपुर, धूसर, बसंतपुर, डोभा मिलिक ,रामपुर परिहार, मतेली खेमचंद, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, भौवा परवल आदि जगहों के संगठन टोली के सदस्य उपस्थित थे। राम मंदिर के लिए दिए 1 लाख 51 हजार रुपये

गुलाबबाग बाजार समिति में दुकान हस्तांतरण का भी चल रहा फर्जी खेल यह भी पढ़ें
मरंगा स्थित विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं परोरा स्थित विद्या विहार विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी रमेश चन्द्र मिश्रा ने राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश कुमार एवं राम मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति पूर्णिया कोषाध्यक्ष धीरज परासर को रमेश चंद्र मिश्रा ने शुभकामनाओं के साथ 1 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि दान में दी। उक्त जानकारी देते हुए श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के पूर्णिया मीडिया प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रवादी विचारधारा के सकारात्मक व्यक्तित्व पूर्णिया के सफल व्यवसायी रमेश चंद्र मिश्रा बिहार स्तर पर राम मंदिर निर्माण अभियान समिति के सदस्य भी है। इस अवसर पर रमेश चन्द्र मिश्रा के दोनों पुत्र राजेश मिश्रा एवं ब्रजेश मिश्रा उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार