तीन दिनों में 1171 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया कोरोना का टीका

मधेपुरा। जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड 19 टीकाकरण का कार्य तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। तीन दिनों के अंदर अब तक 1171 स्वास्थ्य कर्मियों टीका लगाया जा चुका है, जबकि सभी टीकाकरण केंद्रों को प्रत्येक दिन सौ टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था। तीन दिनों में 2400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था, लेकिन 1229 लोगों ने टीका नहीं लगवाया है। जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर 16 जनवरी से विधिवत कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को एक दिन में एक सौ लाभार्थी को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन किसी भी टीकाकरण केंद्रों पर लक्ष्य के अनुसार टीका लगाने का कार्य नहीं हो रहा है। तीन दिन चले टीकाकरण अभियान के दौरान किसी भी टीकाकरण केंद्र पर दिए गए लक्ष्य का 50 फीसदी लाभार्थियों को भी टीका नहीं लगाया जा सका है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार सूची के अनुसार 9441 लाभार्थियों को कोविड 19 का टीका लगाया जाना है। इतनी धीमी गति से टीकाकरण का कार्य चलता रहा तो प्रथम चरण का टीकाकरण अभियान को समाप्त होने में एक माह से अधिक समय लग जाएगा।


तीन दिनों में लगाए गया टीका
केंद्र 16 जनवरी - 18 जनवरी - 19 जनवरी
आलमनगर 56 - 47 - 90
बिहारीगंज 70 - 56 - 38
चौसा 39 - 40 - 39
कुमारखंड 67 - 49 - 60
उदाकिशुनगंज 70 - 53 - 50
सदर अस्पताल 40 - 31 - 36
मेडिकल कॉलेज 54 - 60 - 59
क्रिश्चयन हॉस्पिटल 41 - 26 - 00
कोट सर्वर में गड़बड़ी के कारण लाभार्थियों को समय से संदेश नहीं जा पा रहा है। इसलिए टीकाकरण अभियान में गति नहीं आ रही है। मैसेज जाने के बाद जो लाभार्थी टीका लगाने नहीं आ रहे हैं वैसे कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. आरपी रमण, सिविल सर्जन, मधेपुरा
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार