मिशन परिवार विकास परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ

बेगूसराय । मिशन परिवार विकास योजना के अंतर्गत जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार : मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ पीएचसी में मंगलवार को प्रभारी डॉ. पीके सिंह ने किया। इस मौके पर प्रभारी ने जनजागरण के लिए ई रिक्शा जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर पीएचसी से रवाना किया। मौके पर प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, पीरामल फाउंडेशन के बीटीओ शशिकांत मिश्रा एवं अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे। अभियान की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा आगामी 21 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित है। एएनएम, आशा, सेविका आदि स्वास्थ्य कर्मी नसबंदी एवं बंध्याकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार : वीरपुर पीएचसी में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार गोयनका की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा 14 से 31 जनवरी तक में एक से दो बच्चे वाले दंपती को परिवार नियोजन के साधनों से अवगत कराने, मार्च माह तक प्रखंड के सभी गांवों में ई रिक्शा के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने, 23 को प्रखंड की सभी आठों पंचायत में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की जागरुकता रैली निकालने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिला फैमिली प्लानिग ऑफिसर सैमेन अधिकारी, डॉ. रहमान, बीएचएम आनंद ईश्वर, केयर इंडिया के रूपेश कुमार, बीसीएम वकील मोची, बाल विकास परियोजना की एलएस अर्चना कुमारी आदि मौजूद थीं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार