पतरघट से बरामद दोनों बच्चे आज सौंपे जाएंगे स्वजनों को

खगड़िया। खगड़िया जिले के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत अंतर्गत खरैता व अग्रहण के दो बच्चे गुलशन कुमार व दिलखुश कुमार को पतरघट (सहरसा) पुलिस ने बाल तस्कर से 25 दिनों पूर्व मुक्त कराया था। उस समय से बरामद दोनों बच्चे सहरसा स्थित बालगृह में रह रहे हैं। एक माह बीत जाने के बाद भी बच्चों को अपने माता-पिता को नहीं सौंपा जा सका है। बच्चों के सत्यापन के बाद 15 दिनों के अंदर माता-पिता को सौंपा जाना है। लेकिन अभी तक बच्चों को सौंपे नहीं जाने के कारण संबंधित बच्चों के माता-पिता परेशान हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व जालंधर के सांघा आलू फार्म से 38 बाल मजदूर बरामद किए गए थे। इससे पूर्व चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहण निवासी मोहन सदा ने बचपन बचाओ आंदोलन के बिहार मुक्ति कारवां को अपने 11 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के बाद बचपन बचाओ आंदोलन के तहत कार्रवाई कराई गई। पंजाब के राज्य समन्वयक दिनेश कुमार के अनुसार चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के खरैता निवासी रामप्रवेश सदा व सहरसा जिला अंतर्गत पतरघट थाना क्षेत्र के घोघनपट्टी निवासी भानू यादव मिलकर बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए देश के अलग-अलग इलाकों में प्रलोभन देकर ले जाते हैं। पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के बाद रामप्रवेश सदा दो बच्चे दिलखुश कुमार व गुलशन कुमार को लेकर निकल गया। जिसकी सूचना चौथम व पतरघट थाना को दी गई। पतरघट थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ भानू यादव के यहां छापेमारी की। जहां से दोनों बच्चों को बरामद किया गया। साथ ही भानू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन रामप्रवेश सदा भागने में सफल हो गया था। चौथम पुलिस ने बीते गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रामप्रवेश सदा को भी गिरफ्तार कर लिया। खगड़िया के बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रदीप कुमार की ओर से 10 दिन पूर्व ही बच्चों का सत्यापन कर सहरसा भेज दिया गया। लेकिन बच्चों को अबतक स्वजनों को नहीं सौंपा गया है।


''पतरघट से बरामद दोनों बच्चे का सत्यापन हो गया है। शनिवार को दोनों बच्चे के माता-पिता को सहरसा बुलाया गया है। बच्चों द्वारा पहचान कर माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
मृगशेखर कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सहरसा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार