बड़ी खबर LIVE: तमिलनाडु के इरोड में राहुल गांधी बोले- इतिहास में पहली बार किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं

तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता और लोग

# | Congress leader Rahul Gandhi welcomed by party workers and supporters at Perundurai in Erode, Tamil Nadu. pic.twitter.com/CGkOoSxAE4
मैं यहां मन की बात करने नहीं, आपको सुनने आया हूं: राहुल गांधी
I have not come here to tell you what to do or tell you my Mann ki Baat, I have come here to listen to you, to understand your problems & try to help resolve them: Congress leader Rahul Gandhi in Erode, Tamil Nadu pic.twitter.com/OZS4H1GYBj
तमिलनाडु के इरोड में राहुल गांधी बोले- इतिहास में पहली बार किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं
तमिलनाडु के इरोड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने इतिहास में पहली बार देख रहे हैं कि किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं क्योंकि वो दुखी हैं और इस बात को समझते हैं कि जो उनका है वो उनसे छीना जा रहा है।
हम अपने इतिहास में पहली बार देख रहे हैं कि किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं क्योंकि वो दुखी हैं और इस बात को समझते हैं कि जो उनका है वो उनसे छीना जा रहा है: तमिलनाडु के इरोड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी #FarmersProtests pic.twitter.com/0yqO8sWuyo
तेलंगाना में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए हैं
A total of 197 new #COVID19 cases, 376 discharges and 1 death reported in Telangana yesterday, says State Health DepartmentTotal positive cases: 2,93,253Total recoveries: 2,88,275Active cases: 3,389Death toll: 1,589
श्रीलंका की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियारच्ची नोवल कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, शुक्रवार को 56 वर्षीय पवित्रा ने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसका नतीजा शनिवार को पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्हें एक ट्रीटमेंट सेंटर में ले जाया गया।पवित्रा हाल के हफ्तों में वायरस की चपेट में आने वाली पांचवी सांसद और दूसरी कैबिनेट मंत्री हैं।बीते हफ्ते जलदाय मंत्री वासुदेव नानायक्कारा संसद सत्र के दौरान एक अन्य राज्य मंत्री के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।अब तक दो कैबिनेट मंत्री, दो राज्य मंत्री और एक विपक्षी विधायक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं
राज्य में अब तक बर्ड फ्लू का कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है: पशुपालन विभाग, झारखंड
No positive case of bird flu reported in the state as of now. Till now 4,353 samples incl general and dead wild birds have been sent to the lab. All precautionary measures in place: Director, Animal Husbandry Department, Jharkhand
ट्रैक्टर मार्च पर अड़े किसान, बोले- दिल्ली पुलिस इजाजत दे या नहीं फर्क नहीं पड़ता
सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब किसान संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पानू का कहना है कि कई किसान गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली आ रहे हैं। हम दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर रैली करेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिल्ली पुलिस अनुमति देती है या नहीं।
Many farmers are coming to Delhi for Republic Day tractor rally. We will conduct the rally on Delhi's Outer Ring Road, it doesn't matter whether Delhi Police gives permission or not: Satnam Singh Panu, Punjab Kisan Sangharsh Committee at Singhu border pic.twitter.com/Ocb4SbOw5t
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 155 मरीजों की मौत भी हुई है
India reports 14,849 new #COVID19 cases, 15,948 discharges, and 155 deaths in last 24 hours, as per Union Health MinistryTotal cases: 1,06,54,533Active cases: 1,84,408Total discharges: 1,03,16,786Death toll: 1,53,339 Total vaccinated: 15,82,201 pic.twitter.com/hPUdu7MIcv
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर 'GDP' यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है मोदी जी ने 'GDP' यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।
मोदी जी ने 'GDP' यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। pic.twitter.com/FsiG8ECajk
हरियाणा: अंबाला में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
Haryana: Thick fog shrouds Ambala; the city records a minimum temperature of 9.9 degrees Celsius(Data source: India Meteorological Department) pic.twitter.com/f1MDHgez0W
भारी बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सू में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 ब्लॉक हो गया
Himachal Pradesh: National Highway 3 blocked at Sissu in Lahaul-Spiti district, following heavy snowfall pic.twitter.com/By7woD1l31
भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच आज 9वें राउंड की बैठक होगी
Corps Commander level meeting between India and China scheduled to commence at 0930 hours in Moldo, opposite Chushul sector in Eastern Ladakh: Army sources
कृषि क़ानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 60वें दिन भी जारी है
कृषि क़ानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 60वें दिन भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से काफी ट्रैक्टर आ रहे हैं। हम 26 जनवरी को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। टिकरी बाॅर्डर पर क़रीब दो-ढाई लाख ट्रैक्टर होंगे।" pic.twitter.com/H6MknOvZZU
लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/rsw1fexc5g
दिल्लीः मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस है
दिल्लीः मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस है। तस्वीरें रोहतक रोड से। pic.twitter.com/JHOdCBBIlZ
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,351 है जिसमें 58 सक्रिय मामले, 4,284 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं
पटियाला में किसानों ने रोकी फिल्म की शूटिंग, कहा- कृषि कानूनों की वापसी तक नहीं होने देंगे शूटिंग
पंजाब के पटियाला में चल रही बॉलीवुड मूवी की शूटिंग किसानों के विरोध के चलते रोक दी गई है। फिल्म की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और पूरी टीम को वापस होटल में जाना पड़ा है। खबरों के मुताबिक, पटियाला में बॉलीवुड फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग की भनक जैसे ही किसानों को लगी, वो वहां पर पहुंच गए और शूटिंग को बंद करने के लिए कहा।

अन्य समाचार