गरीबों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे कर्पूरी ठाकुर : एमएलसी

बारुण ( औरंगाबाद)। बारुण प्रखंड के गठौली पंचायत के परशुरामपुर गांव में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल हुए विधान पार्षद राजन कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक विरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एमएलसी ने कहा की कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत गरीबों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। पूर्व विधायक विरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकप्रियता के कारण कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा जाता है। उनका भाषण आडंबर रहित, ओजस्वी, उत्साहवर्धक होता था। दोनों अतिथियों ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। पंसस सह जदयू प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह ने भी बच्चों को पुस्तक व कलम दिया। गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने किया। मौके पर जम्होर थानाध्यक्ष समीम अहमद, केदारनाथ सिंह, विजय कुमार सिंह, अजीत शर्मा, अनिल यादव, उपेंद्र यादव, विकास कुमार, डा. शशि कुमार, पंच रघुवर राम मौजूद रहे। -------------------

इंस्पायर अवार्ड में ओबरा को औरंगाबाद जिले में मिला दूसरा स्थान यह भी पढ़ें
जदयू कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित: जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार वर्मा एवं संचालन अजीत कुमार गुप्ता ने किया। सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के सादगी भरे जीवन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उनके जीवन में घटित कई कहानियों को सुनाया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ कौशल चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता, छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, कार्तिक शर्मा किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, राजीव सिंह, धीरज सिंह, शोभा देवी प्रदेश महासचिव, रोहित कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रामयतन दास, विनोद कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वरिष्ठ जदयू नेता प्रकाश मेहता, दिलू सिंह, अजय साव, विजय यादव, विनय गुप्ता, मोहम्मद अफसर, विजयानंद मेहता, संतन मेहता साथ में अन्य लोग मौजूद रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार