सहुरिया सुभाय मिलिक में बाइक सवार अपराधियों ने छीने मोबाइल व नकदी

पूर्णिया। हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। लोग घटनाओं से काफी चितित नजर आ रहे हैं। जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत में बाईक सवार अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। उक्त पंचायत के वार्ड 05 स्थित मधुवापुर मुशहरी के रहनेवाले निर्मल ऋषिदेव का एक एंड्रॉयड मोबाइल,उनके बाइक की चाबी तथा नकद दस हजार रुपये हथियार दिखाकर छीन लिया। यह घटना मंगलवार की देर शाम मधुवापुर मुशहरी के साह टोला के समीप उस समय हुई,जब वह अपनी बीआर 11एएम 0534 नंबर के स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से इसी पंचायत के वार्ड 04 स्थित राजपूत टोला से लौट रहा था। पीड़ित निर्मल ऋषिदेव ने बताया कि साह टोला के समीप जब वह पहुंचा तो एवेंजर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर रोक लिया। सबसे पहले उनलोगों ने उनकी मोटरसाइकिल की चाबी गाडी से निकाल ली, पश्चात हथियार सटाकर उनकी जेब में रखे सैमसंग कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल तथा नकद दस हजार रूपये छिन लिया। घटना करीब 6.30 बजे शाम की बताई जा रही है। पीड़ित निर्मल ऋषिदेव ने बताया कि उनकी पत्नी बीमार चल रही है। उसका इलाज करवाने हेतु इसी पंचायत के वार्ड 04 स्थित राजपूत टोला के संजय सिंह से नकद दस हजार रूपये लेकर घर लौट रहे थे। पीड़ित ने बताया कि नकदी, मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी छीने लेने के बाद अपराधी उनकी उक्त मोटरसाइकिल को लेकर जाने लगा, किन्तु कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल को सड़क पर गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना बाद शोर मचाने पर वहां आसपास के दर्जनों लोग जुट गए तथा घटना की सूचना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल सहित बनमनखी के एसडीपीओ विभाश कुमार को दी गई। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार