मेडिकल कॉलेज का सी ब्लॉक सज-धजकर तैयार, उद्घाटन आज

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन सी ब्लॉक का उद्घाटन गुरुवार को होगा। इसको लेकर बुधवार को पूरे दिन कॉलेज से अस्पताल तक बैठकों का दौर चलता रहा। प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद ने मेडिसिन, पीएसएम, गायनी आदि विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सकों के साथ बैठक की। विभिन्न बिदुओं पर समीक्षा की और फीडबैक प्राप्त किया। कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में गायनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर सुधा भारती, डॉक्टर अमृता प्रीतम, डॉ अनुराधा खेमका सिन्हा, डॉक्टर रूबी कुमारी, डॉ मधु प्रिया, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ. सीएम नारायण, डॉ परशुराम युगल प्रसाद आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के नए भवन सी ब्लॉक का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सहित कई गणमान्य शिरकत करेंगे।


-------------
इनसेट
मरीजों को तोहफा के रूप में मिलेगा सी ब्लॉक
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि सी ब्लॉक पूरी तरह तैयार है। यह मरीजों को तोहफा के रूप में प्राप्त होगा। यहां मरीजों को शौचालय, पानी, बिजली के साथ-साथ सभी आवश्यक संसाधन मुहैया होंगे । 24 घंटे चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। अधीक्षक डॉ. तिवारी ने कहा कि सरकार एवं विभाग का पूरा जोर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था पर है। सरकारी अस्पताल आने वाले मरीजों को कैसे बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो इसके लिए हर कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भवन का निर्माण चल रहा है। सी ब्लॉक के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। इस भवन में विभिन्न वार्ड शिफ्ट किए जा रहे हैं। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार