भागलपुर को हराकर पटना ने किया फाइनल में प्रवेश

मधेपुरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर खेल मैदान पर स्थानीय यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल टी-20 ड्यूज अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।

प्रथम सेमीफाइनल मैच में पटना ने भागलपुर को आसानी के साथ 54 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन समिति के संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, उपाध्यक्ष मु. जुबेर आलम, सचिव विलास शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सहनी सहित दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति में प्रथम सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ औराय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मु. मुश्ताक व सरपंच प्रतिनिधि मु. पप्पू ने फीता काट कर किया। यहां खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में पटना के कप्तान अनूप कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने तरूण के ताबड़तोड़ 19 गेंद में 49, मुकेश के 33, राजीव धोनी के नाबाद 33 व आलोक के नाबाद 15 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए। भागलपुर की ओर से अभिषेक, चंदन व सचिन ने दो-दो तथा कप्तान संजय ने एक विकेट लिये। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम पटना टीम के सधी गेंदबाजी एवं चुस्त क्षेत्ररक्षण के आगे काफी बेबस दिखी। भागलपुर की टीम पीयुष के 37, सचिन भारद्वाज के 15 व सचिन के 14 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 93 रन ही बना सकी। पटना की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मोंटी व अमित ने तीन-तीन,कप्तान अनूप व हैप्पी ने एक-एक विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पटना टीम के मोंटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां डाक्टर विनोद सहनी व धर्मेन्द्र यादव थे। वहीं उद्घोषक के रूप में इंजीनियर शैलेंद्र कुमार, अभिषेक आचार्य व संतोष कुमार स्वराज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि स्कोरर के रूप में संजय सहनी व मुरली कुमार शर्मा थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार