इंटर की परीक्षा में महज दो दिन शेष डीईओ ने केंद्रों का किया निरीक्षण

लीड खबर

औरंगाबाद। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा व जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है। फरवरी की पहली तारीख से सैद्धांतिक विषयों की वार्षिक परीक्षा शुरू होनी है। यानी परीक्षा में मात्र दो दिन शेष बच गए हैं।
शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ने औरंगाबाद के दर्जनों केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश केंाद्रधीक्षकों को दिया। डीईओ ने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षा संपन्न करा ली गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले से बढ़ा दी गई है। डीएम सौरभ जोरवाल ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से त्वरित जांच कर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जांच के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं के अलावा परीक्षार्थियों की उपस्थिति के अनुसार बेंच-डेस्क की उपलब्धता, सभी कमरों में दीवार घड़ी, शौचालय, विद्युत व्यवस्था समेत अन्य बिदुओं पर जांच कर ससमय रिपोर्ट सौंपने को कहा था, जिसको पूरा कर लिया गया है। इसके अलावे संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर चारदीवारी की स्थिति की भी रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सभी स्तरों पर तैयारी पूरी की जा रही है। कोरोना के कारण बढ़ाई गई है परीक्षा केंद्रों की संख्या

जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए जिले में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 45 हजार 981 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या 23 हजार 68 तथा छात्रों की संख्या 22 हजार 913 है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 एहतियात के सभी नियमों कारण पालन किया जाएगा। छात्रों के लिए 20 व छात्राओं के लिए 25 परीक्षा केंद्र
औरंगाबाद सब डिवीजन में कुल 23 तथा दाउदनगर अनुमंडल में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटर परीक्षा के साइंस संकाय में 20 हजार 105 व आ‌र्ट्स में 24 हजार 814, कॉमर्स में मात्र 989 एवं व्यावसायिक शिक्षा में 18 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में छात्राओं के लिए कुल 25 तथा छात्रों के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पूरी तरह से तत्पर है। इन विद्यालयों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
इंटर परीक्षा संपन्न कराने के लिए जो केंद्र बनाए गए हैं, उसमें औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, किशोरी सिन्हा महिला, अनुग्रह इंटर कॉलेज,अनुग्रह इंटर स्कूल,अनुग्रह ग‌र्ल्स हाई स्कूल, किशोरी सिन्हा ग‌र्ल्स हाई स्कूल,टाउन इंटर स्कूल, राजर्शी विद्या मंदिर,एएनएस मेमोरियल कॉलेज,महेश एकेडमी, बुद्धा पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो स्कूल, अंबिका पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, संत इग्निशियस पब्लिक स्कूल, मगध टीचर ट्रेनिग बीएड कॉलेज, रमुनि देवी बीएड एंड डीएलएड कॉलेज, विवेकानंद वीआईपी पब्लिक स्कूल, संत जेवियर हाई स्कूल, मिडिल स्कूल बभंडीह , आईटीआई कॉलेज बभंडीह, शिशु प्रतियोगिता निकेतन आदि का नाम शामिल है। दाउदनगर के साथ ओबरा में भी होगी परीक्षा
इंटर के परीक्षा दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के ओबरा के भी चार स्कूलों में ली जानी है। जानकारी के अनुसार पटेल एसएस स्कूल दाउदनगर, महिला कॉलेज, विवेकानंद मिशन स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल गंगा बिगहा, कादरी हाई स्कूल, कादरी मिडिल स्कूल, ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल, पारामाउंट साइंस सेंटर स्कूल, मिडिल स्कूल -1, मिडिल स्कूल-2 अशोक एसएससी स्कूल, दाउदनगर कॉलेज, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज, मदरसा इस्लामिया, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल ओबरा, मिडिल स्कूल ओबरा, हाई स्कूल ओबरा तथा महामाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओबरा को सेंटर बनाया गया है। सिस्टेटिक थ्योरी की परीक्षा संपन्न कराने के लिए पल्स टू हाईस्कूल के एचएम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार