वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत

सहरसा। पंचायत चुनाव से पहले पंचायत सचिवों द्वारा करवाए गए मतदाता सूची में किए गए विखंडन कार्य में नित्य दिन दर्जनों की संख्या में आ रहे हैं दावा आपत्ति। इसी क्रम में भेलाही पंचायत के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य मो. आजाद द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि भेलाही के कई वार्डों के मतदाता सूची में एक ही मतदाता के नाम एक से अधिक वार अंकित हैं। कई नाबालिग लड़कों के भी नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दर्जनों मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची शामिल हैं तथा कई फर्जी नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। ऐसे में वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाना संभव होना कठिन प्रतीत होता है। वहीं बीरगांव के गौतम कुमार ने बताया कि मतदाता सूची बिखंडन कार्य में पंचायत सचिव द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है जिससे चुनाव के दौरान मतदाताओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस बाबत बीडीओ विनय मोहन झा ने बताया कि आवेदन के आलोक में बीएलओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांचोपरांत विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार