39 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, लड़कों से अधिक लड़कियां

सीतामढ़ी। जिले के 39 विभिन्न केंद्रों पर सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। 29016 विद्यार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे। खास बात यह है कि छात्रों से अधिक छात्राएं हैं। 14761 छात्राएं तो छात्र 14255 हैं। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और एहतियातन सभी तैयारियां कर रखी है। परीक्षा 13 फरवरी तक दो पालियों में यथा प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराहन से 5:00 अपराह्न तक चलेगी। परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंच जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे। तीन सुपर जोनल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में समस्त परीक्षा प्रक्रिया के संचालन की मॉनीटरिग करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास की दुकानें बंद रहेंगी गश्ती दल के दंडाधिकारी अपने साथ संबंध परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समिति के निदेशों के आलोक में सख्ती से करें। परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई विद्यार्थी, अभिभावक, वीक्षक, शिक्षक, प्राध्यापक या कोई भी व्यक्ति स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते पाए जाएं अथवा किसी तरह के कदाचार में लिप्त हों तो गश्ती दल के प्रभारी दंडाधिकारी वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे। किसी भी परिस्थिति में 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेगा। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उन्हें गिरफ्तार कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, चाय, पान दुकान, किताब की दुकान परीक्षा के दौरान बंद रहेगी। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वीक्षक को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। मात्र केंद्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति दी गई है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में परीक्षा केंद्र पर विद्यालय के बाहर ब्लैक बोर्ड पर आवश्यक सूचना केंद्राधीक्षक द्वारा अंकित कराया जाएगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार