भोजपुर में इंटर परीक्षा के पहले दिन 35 नकलची धराए, हुए निष्कासित

आरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन सोमवार को कदाचार के आरोप में 35 नकलची पकड़े गए। जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। सर्वाधिक नकलची हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, अल- हफिज कॉलेज, मॉडल स्कूल व जिला स्कूल से पकड़े गए। बाद में दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कादाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं एसपी हर किशोर राय ने भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आरा सदर, जगदीशपुर, पीरो अनुमंडल में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी।


आरा सदर अनुमंडल अंतर्गत 29 परीक्षा केंद्र, जगदीशपुर में चार और बिहिया में तीन परीक्षा केंद्र तथा पीरो अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पहली पाली 30 एवं दूसरे पाली में पांच नकलची धराए। मौलाबाग स्थित एसबी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से करीब तीन, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज परीक्षा केंद्र से करीब छह, अल-हफिज परीक्षा केंद्र से आठ मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र से करीब सात, जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से करीब सात, हर प्रसाद दास जैन स्कूल परीक्षा केंद्र से एक व संभावना आवासीय स्कूल परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षा से निष्कासित किए जाने की सूचना है। सभी से दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कई प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा। हालांकि प्रशासन ने फेक व अफवाह बताया।
------------
जांच में गड़बड़ी पाई गई तो वीक्षक भी नपेंगे
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर 82 स्टैटिक दंडाधिकारी, 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, 12 जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी, 65 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आरा के अल- हफीज कॉलेज, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय, तपेश्वर सिंह एस.एस. प्लस टू, मौलाबाग, आरा आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों की जांच के लिए एक वीक्षक को लगाया जाए। उनसे जांच कराकर सुनिश्चित करायेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चिट-पुर्जा आदि नहीं है। यदि, जांच के क्रम में परीक्षार्थियों से चिट-पुर्जा प्राप्त होता है, तो परीक्षार्थी को तो परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। साथ ही संबंधित वीक्षक पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द धारा 144 को प्रभावी ढंग से लागू कराने का निर्देश दिया गया है।
-----
पीरो में दो वीक्षक हटाए गए, जगदीशपुर शांतिपूर्ण
पीरो/जगदीशपुर: पीरो व जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय में सभी 12 केन्द्रों पर सोमवार को पहले दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पीरो के सभी पांच केंद्रों पर कुल 1471 परीक्षार्थी परीक्षा में दे रहे हैं । सभी केन्द्रों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां परीक्षा के पहले दिन एसडीएम अमरेन्द्र कुमार, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह और बीईओ अभय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान महात्मा गांधी कालेज लहराबाद केंद्र से लापरवाही के आरोप में दो महिला वीक्षकों को हटाया गया। बीईओ अभय कुमार ने बताया कि पहले दिन परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली है। पहले दिन किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की भी खबर नहीं है।
जदीशपुर से संवाद सहयोगी के अनुसार जगदीशपुर अनुमंडल में इंटर परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी जगदीशपुर व बिहिया प्रखंड के सभी सातों केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर भ्रमण करती रहीं। परीक्षा केंद्र के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार