परमात्मा की भक्ति मिलने पर मन के सब विकार दूर हो जाएंगे: स्वामी दयानंद

पूर्णिया। प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा के चांदी कठुआ गांव में महर्षि मेंहीं संतमत सत्संग का नौ दिवसीय सत्संग का सातवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सत्संग में उपस्थित सत्संगवृन्द को ज्ञान बांटते हुए मनियारपुर महर्षि मेंहीं धाम के स्वामी परमेश्वरानंद बाबा ने कहा कि जब परमात्मा की असीम कृपा मनुष्य पर होती है तब उसको सत्संग मिलता है।

संत महात्मा की संगति मिलती है। जब सत्संग मिल जाता है तो पाप की समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा पुण्य की पूंजी के बिना सत्संग नहीं मिलता, संत महापुरुषों की संगति नहीं मिलती है। जिसके पास पुण्य की पूंजी है वही इस सत्संग में गोता लगा सकते हैं। बहुत लोगों को संतों की वाणी अच्छी नहीं लगती है,वह सभी बातों को सुनते हैं, लेकिन संतों की वाणी को अपने अंदर नहीं उतार पाते हैं। संतों का समाज आनंद व कल्याण में है। हम आप इस संसार में जो भी कार्य करते हैं आनंद के लिए करते हैं, आनंद से रहने के लिए सभी सम्पूर्ण व्यवस्था करते हैं। महापुरुषों ने कहा है संसार की सभी वस्तुओं को यदि किसी एक व्यक्ति को दे दी जाए फिर भी वह पूर्ण सुखी नहीं हो सकता है। वहीं सत्संग प्रेमी को सम्बोधित करते स्वामी दयानंद बाबा ने कहा जिस दिन परमात्मा से प्रेम हो जाएगा। उस दिन मन रात-दिन ईश्वर भक्ति में लग जाएगा। परमात्मा की भक्ति मिलने पर मन के सब विकार दूर हो जाएंगे।जिस छन हर जीव आत्मा को देख लेंगे उसी समय परमात्मा को देख लेंगे।परमात्मा का अपना स्वभाव है छोटा को बड़ा बनाते हैं बड़ा को छोटा बनाते हैं।जो जैसा करता है परमात्मा उसे वैसी फल देती है। ईश्वर सर्वत्र व्यापक है। कोई शब्द भेदी ही उन्हें पा सकता है। स्वामी दयानंद बाबा,स्वामी योगेंद्र बाबा,स्वामी उतम्मानन्द बाबा,स्वामी परमेश्वर बाबा मौजूद थे। मुख्य रूप से कुटी सेवक शुकलाल दास के द्वारा इस सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त चांदी कठुआ ग्रामवासी का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
पूर्णिया के ईटहरी के ग्रामीणों ने तीन हथियारबंद अपराधियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार