पिछड़े समाज के बच्चों को दी जाएगी कलम और किताब

जमुई। शहर के भछियार मुहल्ले में शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को इमारते शरिया द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इमारते शरिया बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के उपसचिव मुफ्ती सोहराव नदवी शिरकत किए।

इस दौरान सदस्यों के साथ बैठक कर मुफ्ती ने हर घर के बच्चों को उच्चतर शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करने व लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मु़फ्ती ने कहा कि इमारते शरिया का मुख्य उद्देश्य है कि मुस्लिम समाज जो शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए है उनके बच्चों के हाथ में कलम और किताब दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जो बच्चे उच्च स्तरीय पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए अच्छे स्कूल और कोचिग की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने जमुई के लोगों से अपील किया कि अगर यहां के लोग जमीन उपलब्ध कराते है तो इमारत शरिया यहां प्लस टू तक के लिए मॉडल स्कूल खोल कर देगा ताकि यहां के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि इमारते शरिया का एक कार्यालय भी बनाया जा रहा है। इस कार्यालय के माध्यम से यहां लोग अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। जिसके लिए काजी मु. नोमान अख्तर कासमी और मास्टर निसार अहमद रहमानी को मुख्य सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इमारत शरिया के सदस्यों को कहा गया है कि जिले के सभी प्रखंडों से एक रिपोर्ट तैयार करें ताकि यह पता चल सकें कि जमुई के बच्चों में कहां तक शिक्षा का अलख जलाना है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर सभी रिपोर्ट आने के बाद ये लोग अपना अभियान शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में उर्दू द्वितीय भाषा होने के बाद भी उसका बाजिव हक नहीं मिल रहा है। इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि मुस्लिम समाज के सभी लोगों को उर्दू का ज्ञान हो, इसके लिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर मौलाना हुसैन, काजी इफ्तखार, जयाउल रहमानी, मु. यासीन, आफताब आलम मुखिया, जकीर हुसैन, मोजम्मिल रहमानी सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार