32 मंडल में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी भाजपा

सीतामढ़ी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोशाला चौक स्थित पार्टी जोन के प्रांगण में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण को लेकर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि चार फरवरी से सीतामढ़ी जिले के 32 मंडल में सात विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है। सात विषयों के प्रशिक्षक मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षित होकर आए है जो प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करेंगे। कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है। राष्ट्रवाद और अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करने वाली यह पार्टी कार्यकर्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षित करती है। उन्हें समाज में जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाने का तरीका बताया जाता है। चार फरवरी से चौदह फरवरी के बीच सीतामढ़ी के आठों विधानसभा में 32 मंडल पर प्रशिक्षण का कार्य किया जाना है। मंडल प्रभारी के संचालन में प्रशिक्षण किया जाना है। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित, सीमा जायसवाल ,शिव शंकर प्रसाद, भावनाथ मिश्रा, जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, अरुण कुमार गोप, आशुतोष कुशवाहा, जिला मंत्री चुनचुन सिंह, सुभाष केसरी, विनोद कुमार, पवन कुमार उपमन्यु, लिपि विश्वास, श्रीकांत सिंह बबलू, जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, आईटी संयोजक राहुल शांडिल्य, सहसंयोजक अवनीश कुमार उमेश गिरी, वीरेंद्र सिंह, डॉ. देवेश कुमार, ललिता देवी, नवीन सिंह, जय किशोर साह, जिला कार्यसमिति विश्वनाथ मिश्र, सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी उपस्थित थे। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू


सुप्पी, संसू: प्रखंड क्षेत्र के ससौला प्रोजेक्ट इंदू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।
अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने की। कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को जानकारी पहुचाने के प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षक दिनकर पंडित, नंद किशोर सिंह, अवनीश कुमार, आग्नेय कुमार ,अरुण गोप, मोहन सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर निशांत कुमार मिश्रा, आमोद कुमार पिटू, रामबाबू दास, रवि राज गुप्ता, विजय पासवान, नवरत्न विभाकर समेत प्रमुख व् सह प्रमुख के साथ सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार