10 से जिले में चार दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन

जमुई। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना एवं जीविका के सहयोग से जिले में चार दिवसीय शिविर का आयोजन आगामी 10 फरवरी से किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन सिकंदरा, सोनो, लक्ष्मीपुर एवं चकाई प्रखंड में किया जाएगा जिसमें सीधी भर्ती एवं प्रशिक्षण उपरांत नियोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती के लिए युवाओं की उम्र 18 से 35 एवं नियोजन के लिए 15 से 35 वर्ष रखी गई है। रोजगार शिविर में आरसेटी जमुई, मित्रा, सिस सिक्योरिटी लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई महत्वपूर्ण पहल में से एक है। आयोजन की जिम्मेवारी जीविका जमुई प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई को दी गई है। इसके तहत 10 फरवरी को लक्ष्मीपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा में रोजगार शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 11 फरवरी को सहयोग जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ कार्यालय कर्मा रोड सिकंदरा, 12 फरवरी को मध्य विद्यालय करही नावाडीह चकाई तथा 13 फरवरी को परिवर्तन जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ कार्यालय तेरुखा, सोनो में किया जाएगा। रोजगार शिविर में भाग लेने वाले युवा शैक्षणिक दस्तावेजों की छाया प्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि योजना का मकसद ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
पिछड़े समाज के बच्चों को दी जाएगी कलम और किताब यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार