आभूषण लुटेरों को हफ्तेभर से दिल्ली में तलाश रही थी पुलिस

दरभंगा। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि दरभंगा पुलिस व एसटीएफ की टीम एक हफ्ते से दिल्ली में गोलू और प्रिंस की तलाश कर रही थी। लगातार संदिग्ध ठिकाने खंगाले गए। बादली इलाके से दोनों पकड़े गए। इससे घटना के पूर्ण पर्दाफाश की उम्मीद जगी है। आभूषण लूटकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। घटना के दिन जारी अभियान में कई सफलता मिली। हालांकि, अब भी मिशन जारी है। एक दर्जन से ऊपर बदमाशों को गिरफ्तार करना शेष रह गया है। पुलिस ने अब तक लूट के डेढ़ किलो सोना सहित हीरा के 72 जेवरात और 30 लाख 89 हजार रुपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। लूट दौरान सीसी कैमरा में जिन बदमाशों का चेहरा कैद हुआ था उसमें समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के जितवारपुर निवासी मनोज राय, नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी प्रिस चौधरी जायसवाल सहित रविद्र सहनी, अभिषेक यादव उर्फ हनी, गोलू पासवान, लक्ष्मण यादव, राजेश सहनी, बमबम, विलेन आदि शामिल थे। इसमें प्रिस और गोलू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। शेष को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

अब हिसक हंगामा करने वाले लोगों के लिए नौकरी व विदेश यात्रा आसान नहीं यह भी पढ़ें
-------
अब तक 35 बदमाशों की गिरफ्तारी : दरभंगा समेत उत्तर बिहार में सोना लूटकांड को लेकर की गई छापेमारी में अब तक 35 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दरभंगा की घटना के चौथे दिन 12 दिसंबर 2020 को दरभंगा से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक को वैशाली से दबोचा गया। फिर वैशाली के मनीष सहनी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अनुसंधान जब आगे बढ़ा तो मुंगेर के संग्रामपुर से समस्तीपुर के शाहपुर पगड़ा निवासी शातिर अपराधी विकास सहनी को दबोचा गया। इसके बाद दरभंगा के चुनाभट्टी से उसके भाई विभाष झा को गिरफ्तार किया गया। वहीं समस्तीपुर से विकास के चचेरे भाई हेमंत और उसकी पत्नी सहित हेमंत के साले और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। उसे समस्तीपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। विकास के मौसेरे भाई व दरभंगा के मनीगाछी माउबेहट से गिरफ्तार संजय मिश्रा, वाजितपुर के रोशन साह सहित छह लोगों और बेगूसराय के बछवाड़ा से दिनकर सिंह उर्फ दिनानाथ को वैशाली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद नौ लोगों को समस्तीपुर और दो महाराष्ट्र निवासी को गिरफ्तार किया गया। इनमें समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के रेवाड़ी निवासी तरुण साह, भाई आदित्य कुमार, जितवारपुर निवासी व फरार आरोपित मनोज राय की पत्नी चंद्रकला देवी, रामेश्वर राय की पत्नी सीता देवी और रामाशंकर यादव उर्फ विक्की, नगर थाने के बहादुरपुर निवासी सतकार उर्फ विक्की, प्रह्लाद चौधरी, दीपक चौधरी और उसकी पत्नी अनुराधा देवी तथा महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के सांगली निवासी सुशांत जाधव व गौर कारेल शामिल हैं।
---------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार