लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति को दें प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री

किशनगंज । समाहरणालय सभागार में शनिवार देर शाम को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बुडको सहित विभिन्न विभागों की राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी और विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने उप मुख्यमंत्री को बुके देकर सम्मानित किए। सभी विभागों की समीक्षा कर उप मुख्यमंत्री ने राजस्व वसूली में लक्ष्य से पीछे चल रहे विभागों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।


समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के आंतरिक संसाधन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। जिसमें वाणिज्य, परिवहन, खनन, निबंधन, नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत बहादुरगंज व ठाकुरगंज की समीक्षा के अलावा विद्युत, माप-तौल, वन, मत्स्य विभाग, कृषि, औषधि निरीक्षक, पेयजल आपूर्ति सहित नगर परिषद किशनगंज के द्वारा कराए गए कार्यों का बिदुवार समीक्षा की गई।
वाणिज्य कर विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10,630 लाख रुपये के एवज में केवल 25.88 फीसद प्राप्त होने की जानकारी दी गई। परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 80 फीसद लक्ष्य प्राप्त करने, खनन विभाग द्वारा 129.62 फीसद और निबंधन विभाग द्वारा 79.95 फीसद लक्ष्य प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इसी तरह नगर परिषद किशनगंज में 70.46 फीसद, नगर पंचायत बहादुरगंज में 97 फीसद और नगर पंचायत ठाकुरगंज में 100.34 फीसद लक्ष्य प्राप्त किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्युत विभाग 95.54 फीद, माप तौल विभाग 63 फीसद, मत्स्य विभाग 61.79 फीसद, वन विभाग 67.42 फीसद कृषि विभाग 154.66 फीसद और औषधि निरीक्षक विभाग 99.32 फीसद लक्ष्य प्राप्त किए। समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डीडीसी मनन राम, एडीएम ब्रजेश कुमार और डीपीआरओ रंजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार