बच्चा है तंदुरुस्त, स्कूल को देनी होगी जानकारी, आज से खुलेंगे स्कूल

शिवहर। जिले में सोमवार से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होगी। सैनिटाइज व्यवस्था, दो गज की दूरी, मास्क की अनिवार्यता के साथ 50 फीसद बच्चों की उपस्थिति के बीच सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होगी। सरकार के निर्देश के आलोक में स्कूल भेजे गए बच्चों के संबंध में अभिभावकों को लिखित प्रमाण देना होगा कि, उनका बच्चे को सर्दी-खांसी व बुखार नही है। बच्चा 14 दिनों के भीतर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नही आया है। और नहीं 14 दिनों के भीतर अन्य शहर का भ्रमण करने नही गया है। बताते चले कि, प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने सोमवार से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत कक्षा शुरू होने के पूर्व वर्ग कक्ष का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। स्कूलों में सैनिटाइजर, साबुन और हाथ धोने की व्यवस्था होगी। 50 फीसद बच्चों की उपस्थिति के साथ कक्षा संचालन होगा। शिक्षक और बच्चों के लिए मास्क की अनिवार्यता होगी। वर्ग कक्ष में दो गज की दूरी का पालन कराया जाएगा। कक्षा संचालन के लिए अलग-अलग कमेटी का निर्माण किया जाएगा। उधर, राजकीय मध्य विद्यालय कुशहर के प्रधानाध्यापक उदय शंकर कुमार सिंह व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मो. शर्फुद्दीन ने बताया कि, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत स्कूल संचालन के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ब्लीचिग पाउडर एवं फिनाइल उपलब्ध है। जबकि, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ शिवहर के प्रखण्ड संयोजक पवन कुमार ने बताया कि बच्चा स्वस्थ्य है इसका लिखित प्रमाण अभिभावकों को देना होगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार