पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न का आवंटन

सीतामढ़ी। आगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव क्रमश बगहा व विशनपुर गोनाही पंचायत को लेकर अध्यक्ष व सदस्य पद के लिये भरे गए नामंकन पत्र में दो अध्यक्ष पद एव एक सदस्य प्रत्यासी ने अपना नामंकन वापस ले लिया है । जिसमे बगहा पंचायत के रोहित मंडल , राकेश प्रसाद शामिल है । वही विशनपुर गोनाही पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये संचु कुमार एव सदस्य पद के लिए मुकेश ठाकुर ने इस चुनाव से अपना नामंकन वापस लिया है । अब कुल दोनो पंचायतो में अध्यक्ष पद के 9 लोग मैदान में है । जबकि बगहा पंचायत में पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष वर्ग , एव अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला पुरुष वर्ग के प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किये गए है । इन प्रत्याशी के खिलाफ कोई उम्मीदवार ने नामंकन पत्र दाखिल नहीं किया है। इन सभी को चुनाव के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इसी तरह विशनपुर गोनाही पंचायत में भी अनुसूजीत जाति के महिला पुरुष भी निर्विरोध चुने गए। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि सभी प्रत्यासी को चुनाव चिन्ह आवंटन करा दिया गया । वही इसका एक सूची निर्वाचन कार्यालय कक्ष के बाहर लगा दी गई है। रीग में तीन पैक्स में होना है चुनाव


रीगा, संस-आगामी 15 फरवरी 2021 को होने वाले पैक्स चुनाव में नाम वापसी के बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में सिर्फ तीन पंचायत में ही पैक्स चुनाव होना है। किसी भी पैक्स में सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न नहीं हो सका है। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी ने बताया कि मतगणना 15 फरवरी को प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत ही होगी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार