बिजली काटने गई टीम के साथ धक्का-मुक्की, बिल वसूली के 70 हजार रुपये छीने

शिवहर। परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में राजस्व वसूली एवं बकायेदारों का बिजली काटने गई टीम के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौच एवं धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं जान मारने की धमकी दी तथा बकायदारों से वसूले गए 70 हजार रुपये छीन लिए। मामले को लेकर बेला प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार ने परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सिसवा गांव निवासी मो. मस्जिद उर्फ महफूज, अखलाक एवं उनके स्वजनों को नामजद किया है। जानकारी के मुताबिक विद्युत विपत्र की राशि प्राप्त करने एवं बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेदन हेतु एक दल का गठन किया गया। जिसमें कनीय अभियंता रवि कुमार के अलावा सतीश कुमार सिंह, विमल कुमार, रंजन कुमार, उमेश कुमार, मोहम्मद कासिमुल अंसारी एवं रुरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी रोहित कुमार शामिल थे। बकाये राशि की मांग करने एवं विद्युत संबंध विच्छेद करने के दौरान आरोपियों ने दल के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौच की। इलाके में दोबारा नजर आने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। वहीं रोहित कुमार से 70 हजार रुपये छीन लिए। बिजली चोरी मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज


परिहार, संस: विद्युत चोरी मामले में बेला थाना में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेला प्रशाखा के कनीय अभियंता रवि कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
उनमें बेला थाना के नरगां गांव निवासी रामचंद्र साह, राम कैलाश साह व कैलाश साह तथा मलाही गांव निवासी रामप्रवेश ठाकुर एवं रामकृपाल भंडारी के नाम शामिल हैं। सभी टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। छापामारी दल ने इनके तार को जब्त कर लिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार