वाहन चोरी में शामिल शातिरों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

खगडि़या। वाहन चोरी में शामिल अपराधियों की अब खैर नहीं। उसकी कुंडली खंगालने को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला पुलिस सजग हो उठी है। 10 सालों के दौरान हुई वाहन चोरी व पकड़ाए अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। ऐसे अपराधियों की सूची विहित प्रपत्र में मांगी गई है। मुख्यालय के आदेश पर हाल ही में एसपी अमितेश कुमार द्वारा सभी थाना व ओपी अध्यक्षों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। अमूमन महीना में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों की चोरी के मामले प्रतिवेदित हो रहे हैं। चोरों की निगाह दो पहिए वाहनों पर खास होती है। न्यायालय गेट अथवा डीआरडीए कार्यालय के आगे से लगातार वाहनों की चोरी होती रही है। इसके अलावा बाजार से भी हाल के दिनों में कई वाहनों की चोरी हो चुकी है। मानसी से लेकर महेशखूंट, गोगरी आदि थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। हालांकि, मानसी, नगर, चित्रगुप्तनगर समेत कई थानों की पुलिस द्वारा चोरी गए वाहनों की बरामदगी भी की गई है। कई चोरों को भी पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। इसको लेकर लगातार अपराध गोष्ठी में चर्चा होती रही है। परंतु, वाहन चोरी की घटना पर पूर्ण विराम नहीं लग पाया है। हाल ही में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा खगड़िया-बखरी पथ के सोरायडीह से लूटी गई बाइक को मछली भवन के समीप से पकड़ा गया था। वह बाइक बड़ी कोठिया गांव के विक्रम यादव की थी। एसपी ने सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बिना नंबर की वाहन को चोरी के वाहन के संदेह में गहन जांच की जाए। बाइक एजेंसी का भी अब प्रावधान है कि बिना नंबर वह बाइक एजेंसी से नहीं निकलने देंगे।

मंत्रिमंडल में 'फरक' ही रहा फरकिया यह भी पढ़ें
=====
वाहन चोरी की रोकथाम व ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आदेश- निर्देश दिए जा रहे हैं। चोरी के कई वाहन बरामद भी हुए हैं। वाहन चोरी के 10 साल के मामले विश्लेषण को लेकर रिपोर्ट की मांग की गई है।
अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार