इंटर परीक्षा में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जिले के आठ केंद्रों पर जारी इंटर की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को कुल दो हजार 359 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पाली में कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे। जबकि, दूसरी पाली में 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में 20 में 20 और दूसरी पाली में होम साइंस और एकांउट की परीक्षा में 2386 में 2359 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जबकि, सीसीटीवी की निगेहबानी में परीक्षा हुई। नवाब हाईस्कूल में पहली पाली में 05 में 05 व दूसरी पाली में 590 में 795 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। राम खेलावन जंगी विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 02 में 02 व दूसरी पाली में 163 में 161, कलावती जियालाल अंबाकला पिपराही में पहली पाली में 10 में 10 व दूसरी पाली में 322 में 318, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में दूसरी पाली में 207 में 203, मध्य विद्यालय चमनपुर में पहली पाली में 02 में 02 व दूसरी पाली में 160 में 157, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में पहली पाली में 01 में 01 व दूसरी पाली में 423 में 415, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में दूसरी पाली में 120 में 117 व प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पिपराही स्थित केंद्र पर दूसरी पाली में 401 में 389 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार