11 दिनों में 64 पंचायतों में खुलेंगे पुस्तकालय

पूर्णिया। जिले में अभियान किताब दान कार्यक्रम अब रंग लाने लगा है। जिलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में चल रहा यह कार्यक्रम लक्ष्य प्राप्ति की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन में शिक्षा विभाग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी का नतीजा है कि शिक्षा विभाग ने अगले 11 दिनों में 64 पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ये पुस्तकालय 14 प्रखंडों में होंगे। इसके तहत सबसे ज्यादा अमौर प्रखंड के 12 पंचायतों में 28 फरवरी तक, बैसा के नौ पंचायत में 20 फरवरी तक, बायसी के दो पंचायत, डगरूआ के चार पंचायत, श्रीनगर के चार पंचायत और धमदाहा के तीन पंचायत में 23 फरवरी तक, पूर्णिया पूर्व के पांच, केनगर के चार, बीकोठी के चार और भवनीपुर के तीन पंचायतों में 25 फरवरी तक, कसबा के तीन पंचायतों में 18 फरवरी तक, जलालगढ़ के दो पंचायत में 26 फरवरी तक और बनमनखी प्रखंड के सात पंचायत में 26 फरवरी तक पुस्तकालय खोला जाना प्रस्तावित है। अब तक 13 प्रखंडों के 16 पंचायतों में पुस्तकालय खोला गया है। मार्च 2021 तक 123 पंचायतों में पुस्तकालय खोलने की दिशा में कार्य चल रहा है। जिले में अब तक 70,435 किताबें दान स्वरूप प्राप्त हो चुकी है। इसमें प्रखंड स्तर पर 65,392 एवं जिलास्तरीय कार्यालय में 5043 पुस्तक की प्राप्ति हुई है।
सात घर जले, एक बच्ची और दो महिलाएं झुलसीं, एक की मौत यह भी पढ़ें
========
कसबा में 6,392 पुस्तक की प्राप्ति
जिले में सबसे ज्यादा 6,392 पुस्तक की प्राप्ति कसबा प्रखंड में हुई है। इसके अलावा अमौर में 5893, बैसा में 5403, बायसी में 5072, डगरूआ में 4930, पूर्णिया पूर्व में 4982, जलालगढ़ में 2944, श्रीनगर में 2710, केनगर में 3726, बनमनखी में 5140, धमदाहा में 4979, बीकोठी में 5040, भवानीपुर में 3625 और रूपौली में 4556 पुस्तक की प्राप्ति हुई है। इधर किताब की प्राप्ति के लिए व्यापक जन संपर्क अभियान चलाने का निर्देश डीईओ ने दिया है। विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से भी किताब दान करने का अनुरोध किया गया साथ ही विद्यालय के चेतना सत्र में भी बच्चों को किताब दान कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार