धान खरीद में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ व बीसीओ एवं सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष के साथ धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में अबतक कुल 15190 किसानों से 1 लाख 33 हजार 284 एमटी धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया है। जिसमें से 12382 किसानों को 208 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। 18 हजार 144 एमटी सीएमआर की आपूर्ति की जा चुकी है। समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए इच्छुक किसानों के कराए गए सर्वेक्षण में से निबंधित 8050 किसानों में से 6945 किसानों का धान समितियों द्वारा अधिप्राप्ति की जा चुकी है। अभी भी 1105 इच्छुक किसानों से अधिप्राप्ति किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि पैक्सों को अगर किसी प्रकार की परेशानी है तो खुलकर बताए। अगर किसी जिला स्तरीय बीसीओ कार्यालय, डीएम एसएफसी कार्यालय एवं प्रखंड स्तर पर बीसीओ कार्यालय एवं एजीएम कार्यालय, कोई भी बैंक के पदाधिकारी या कर्मीगण किसी प्रकार का नजायज या किसी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हों तो इसकी सूचना जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी को तुरंत दी जाय। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण को निर्देश देते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस निति के तहत् अपने सिस्टम में सुधार लायें। अगर किसी प्रकार की षिकायत की सूचना मिलती है तो उनपर सख्त कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि निबंधित किसानों से धान अधिप्राप्ति हेत स्वयं मिलें तथा इच्छुक किसानों को धान बिक्रय करने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई

संदेहास्पद परिस्थिति में महिला की मौत, फंदे पर लटकाने का आरोप यह भी पढ़ें
निबंधित इच्छुक किसान धान बेचने वाला न हो तो उसका डेकोमेंटेशन तैयार करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला स्थापना पदाधिकारी संतोष झा, वरीय उपसमाहत्र्ता अधिप्राप्ति मो. मुस्तकीम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. शहनबाज आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार,
बीसीओ बिजेन्द्र कुमार के साथ-साथ विडियो कॉफ्रेंसिग से जुड़े सभी प्रखंड स्तरीय बीसीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार